पंकज सिन्हा, पेटरवार
पेटरवार : पेटरवार गिरीडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के निर्देश पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर के वर्मा के निर्देश पर एनएचएआई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बुंडू पंचायत के गागी हाट एवं केवट मोहल्ला में जलजमाव का जायजा लिया। एनएचएआई के पदाधिकारियों से मार्केट काम्प्लेक्स के दुकानदारों ने बताया कि लंबे समय से पानी निकासी की कोई ब्यवस्था नही रहने के कारण बरसात के दिनों में दुकानदारों को जलजमाव का सामना करना पड़ता है।
जिसके कारण पानी दुकान के अंदर घूंस जाता है और पुरा समान बर्बाद हो जाता है। जिसके कारण आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों को एनएचएआई के पदाधिकारियों नेआश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आप लोगों का जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का काम करेंगे। बतादें कि बुंडू मुखिया निहारिका सुकुर्ति ने गिरीडीह के सांसद को पत्र लिखकर जलजमाव की समस्या को समाप्त करने की मांग की थी। इसके आलोक में सांसद ने एनएचएआई के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर जलजमाव की समस्या को शार्ट आउट करने का निर्देश दिया था। जायजा लेने के क्रम में बुंडू मुखिया निहारिका सुकुर्ति, रितेश कुमार सिन्हा मौजूद रहें।