झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार : बुंडू मुखिया निहारिका सुकुर्ति ने जलजमाव की समस्या लेकर गिरीडीह सांसद को लिखा पत्र

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार : पेटरवार गिरीडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के निर्देश पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर के वर्मा के निर्देश पर एनएचएआई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बुंडू पंचायत के गागी हाट एवं केवट मोहल्ला में जलजमाव का‌ जायजा लिया। एनएचएआई के पदाधिकारियों से मार्केट काम्प्लेक्स के दुकानदारों ने बताया कि लंबे समय से पानी निकासी की कोई ब्यवस्था नही रहने के कारण बरसात के दिनों में दुकानदारों को जलजमाव का सामना करना पड़ता है।

जिसके कारण पानी दुकान के अंदर घूंस जाता है और पुरा समान बर्बाद हो जाता है। जिसके कारण आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों को एनएचएआई के पदाधिकारियों नेआश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आप लोगों का जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का काम करेंगे। बतादें कि बुंडू मुखिया निहारिका सुकुर्ति ने गिरीडीह के सांसद को पत्र लिखकर जलजमाव की समस्या को समाप्त करने की मांग की थी। इसके आलोक में सांसद ने एनएचएआई के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर जलजमाव की समस्या को शार्ट आउट करने का निर्देश दिया था। जायजा लेने के क्रम में बुंडू मुखिया निहारिका सुकुर्ति, रितेश कुमार सिन्हा मौजूद रहें।

Related posts

जयराम होंगे जेएलकेएम से डुमरी विधानसभा के प्रत्याशी

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई को आईएसओ 37001:2016
एबीएमएस का पुनः प्राप्त हुआ प्रमाणन पत्र

Nitesh Verma

स्माइल फाउंडेशन और DIT ने प्रतिभाशाली वि‌द्यार्थियों को किया सम्मानित

Nitesh Verma

Leave a Comment