Uncategorized

बेरमो को जिला बनाने के लिए सड़क से सदन तक धार दार आंदोलन होगा : डॉ लम्बोदर

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में मंगलवार को गोमिया प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंच का संचालन संतोष कुमार नायक ने की जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो, बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, आजसू के केंद्रीय सदस्य कुलदीप प्रजापति एवं विशेष अतिथि जिला परिषद सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, भाजपा केद्रीय नेता देवनारायण प्रजापति, सीपीआई के कॉमरेड इफ्तखार महमूद , आजसू के राजेश विश्वकर्मा, प्रदीप तिवारी, सहित सात पंचायत के मुखिया और पंसस उपस्थित हुए , धरना प्रदर्शन से पूर्व कई टुकड़ियों में मे अलग अलग दिशा और पंचायतों से ग्रामीण और बुद्धिजीवियों का सैकड़ों की संख्या में जत्था स्वांग, गोमिया, होते हुऐ बैंक मोड़ के रास्ते, गगन भेदी नारो के साथ प्रखड कार्यलय पहुंच कर धरना मे शामिल हुए, मौके पर गोमिया विधान सभा के विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो ने कहा है कि राज्य सरकार के सौतेले व्यवहार से आज राज्य का दुर्दसा हो रहा है, उन्होंने कहा आने वाले सत्र में बेरमो जिला बनाने का मामला सदन में पुरजोर तरीके से गुजेगा, और जरुरत पड़ी तो सड़क से सदन तक धार दार आंदोलन होगा, उन्होंने कहा बेरमो अनुमंडल झारखंड का सबसे पुराना अनुमंडल है और इसकी आबादी 10 लाख से अधिक है, लोहरदगा, खूंटी, जामताड़ा इन सब की आबादी और भी कम है। उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल हर दृष्टि से जिला बनने की अहर्ता रखता है, किंतु राजनीतिक कारणों से बेरमो अनुमंडल की उपेक्षा होते आ रही है और जिला नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की सरकार की ढुलमुल रवैए के कारण ही आज पुरा राज्य सफर कर रहा है, यहां जिला परिषद की चेयरमैन श्रीमती सुनीता देवी ने कहा की बेरमो जिला बनने से समाज के हर वर्गों को लाभ मिलेगा, खासकर गोमिया के हमारे जनता जो रोजी-रोटी के जुगाड़ में अपने घर द्वार, माता-पिता और बच्चों को छोड़कर पलायन करते हैं जिला बनने से पलायन में बहुत हद तक अंकुश लगेगा और यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया होगा कहा की जिला बनने से यहाँ के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार मिलेगा तथा जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग का मुख्यालय होगा जिससे यहां के लोगों को बहुत ज्यादा दूर जाना नहीं पड़ेगा यहां के बच्चों को उचित शिक्षा मिलेगी तथा स्वास्थ्य संबंधित गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु दूसरे जिलों में नहीं भटकना पड़ेगा वही विशेष अतिथि सुरेश डॉ सुरेंद्र राज जी ने रामगढ़ और खुटी का उदाहरण देते हुए कहा कि बेरमो से कम आबादी होते हुए भी सरकार ने इनको जिला बनाया ताकि यहां के क्षेत्रों का विकास हो सके पर बेरमो के साथ में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है कार्यक्रम में::;;-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा है कि बेरमो अनुमंडल औद्योगिक बहुल होने के बावजूद जरीडीह, कसमार, गोमिया का चतरोचट्टी, जलेश्वर बिहार, महुआडांड़ थाना क्षेत्र, और नावाडीह- ये सब इलाके काफी पिछड़े हुए हैं और विकास से काफी दूर है। आश्चर्य की बात है कि बिजली जैसी बुनियादी जरूरत से असनपानी जैसा गांव अभी भी वंचित है। लोग नालों का पानी पीने के लिए मजबूर हैं, गांव का गांव रोजगार के अभाव में पलायन कर गया है।श्री महमूद ने कहा की घोषणाओ में सर्वांगीण विकास की सरकार चाहे जितनी भी बातें करें, किंतु आमतौर पर बेरमो अनुमंडल का ग्रामीण इलाका सरकारी सुविधाओं से आंशिक रूप से ही लाभान्वित हो पाता है, कार्यक्रम मे, वकील प्रसाद महतो, कामेश्वर मिश्रा, राजकुमार यादव, रोहित यादव, कसमार-प्रखंड प्रमुख श्रीमति नियोत,मृणाल कांते देव,मीडिया प्रभारी विशाल चौहान, रविंद्र नायक, संदीप स्वर्णकार, सोनी देवी, दीपक गुप्ता, मीना कुमारी, सत्यवती देवी, पिंकी देवी, रीना देवी, सरिता देवी, पूजा बरनवाल, नूर हलीमा, प्रियंका देवी, सोनम कुमारी, सुशीला कुमारी, कुंती देवी ,रनिया देवी ,बहामुनी देवी, सुमन देवी, नीतू देवी, क्रांति देवी, प्रियंका देवी, शबाना आरा साहित कई समाज सेवी लोग उपस्थित हुए।

Related posts

राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के भव्य आयोजन हेतू पासवा कार्यकताओं ने किया टाना भगत इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण

Nitesh Verma

संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर प्रदेश जदयू ने दी बधाई

Nitesh Verma

सत्यपाल मल्लिक के बयान के बाद भारत देश की बदनामी पुरे विश्व में हो रही : अनिल सिंह

Nitesh Verma

Leave a Comment