खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो

बेरमो डिवीज़न टी – 20 का ताज सत्यम क्रिकेट क्लब स्वांग को

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा स्थल के मैदान पर 18 मार्च दिन सोमवार को बोकारो जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित बेरमो डिवीज़न टी – 20 का फाइनल मैच खेला गया जिसमें सत्यम क्रिकेट क्लब स्वांग ने बिरसा क्रिकेट क्लब बोकारो को 53 रनो से हराकर लगातार 18 वीं बार विजेता बना। टॉस सत्यम क्रिकेट क्लब के कप्तान जयकिशन ने जीता व पहले बल्लेबाजी करते हुवे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाया। अंजनी ने 30, यश राज ने 25, सूरज सिंह ने 19, आशुतोष ने नाबाद 17, पवन ने 16 व शुभम उपाध्याय ने नाबाद 13 रन बनाया। गेन्दबाजी में जीतेन्द्र ने 3, सूरज – विवेक ने क्रमशः 2 – 2 व विशाल ने 1 विकेट लिया। जबाबी पारी खेलने उतरी बिरसा क्रिकेट क्लब बोकारो ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाया। अशोक कुमार – सूरज यादव ने क्रमशः 15 – 15 रन व नितिन ने 11 रन बनाया। गेन्दबाजी में सूरज सिंह – जयकिशन ने क्रमशः 3 – 3 व अंजनी ने 2 विकेट लिया। खेल में हरफ़नमोला प्रदर्शन के लिए सत्यम क्लब के अंजनी को मैन ऑफ़ द मैच व बिरसा क्लब के शिवम को मैन ऑफ़ द सीरीज दिया गया।
इस फाइनल मैच से पहले एक प्रदर्शनी मैच भी खेला गया। जिसमें सत्यम लेजेंट स्वांग ने सी आर पी एफ 154/ डी बटालियन स्वांग को रोमांचक मुकाबले में 8 रनो से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। टॉस सत्यम लेजेंट के कप्तान संधीर सिंह ने जीता व पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाया। रवि रंजन ने 45, दिलबर ने 28, अशोक कुमार ने 18 रन बनाया। गेन्दबाजी में शम्भू – मनोरंजन – विजय ने क्रमशः 2 – 2 – 2 एवं अजय मण्डल व सैनी साहेब ने क्रमशः 1 – 1 विकेट लिया। जबाबी पारी खेलने उतरी सी आर पी एफ की टीम 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाया। बिरेन्द्र ने 36, वरुण ने 35, अजय मण्डल ने 27 व सोमनाथ ने 13 बनाया। गेन्दबाजी में उमाशंकर सिंह ने 2, विनोद विश्वकर्मा व दिलबर ने क्रमशः 1 – 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का ख़िताब सत्यम लेजेंट के रवि रंजन को दिया गया। इससे पहले दोनों ही मैचो का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, बल्लेबाजी व गेन्दबाजी कर तथा अंत में परितोषिक वितरण सम्मानित अतिथि स्वांग परियोजना पदाधिकारी अनील कुमार तिवारी, जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र राज,चिकित्सक डॉ अजय रवि,आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा,बचपन प्ले स्कूल के निदेशक बृजनन्दन सिंह, स्वांग यूनियन नेता शंकर पासवान,स्वांग दक्षिणी के पूर्ब मुखिया बिनोद कुमार पासवान, स्वांग उतरी के मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, कथारा सी सी एल क्षेत्र के क्रिकेट कप्तान अशोक कुमार,स्वांग सी सी एल क्षेत्र के स्पोर्ट्स पितामह पुरषोत्तम दास बर्मन,आजसू नेता कुलदीप प्रजापति, स्वांग लोकल सेल कोषाध्यक्ष संधीर सिंह, स्वांग सी सी एल क्षेत्र के स्पोर्ट्स मैन देवनन्दन मुंडा, समाजसेवी दिग्विजय सिंह,बिनोद राम, नीलकंठ प्रजापति, कांग्रेस नेता मुर्शिद अली, पत्रकार राजकुमार स्वर्णकार, देवशरण प्रजापति, ओमकारनाथ मिश्रा, जीतेन्द्र पासवान, दीपक पासवान, सी आर पी एफ के पदाधिकारी गण आदि ने किया। मैच सम्माप्ति के बाद महिलाओ के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। जसमे प्रथम निक्की कुमारी, द्वितीय वर्षा कुमारी एवं तृतीय विमल कुमारी रही। बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेस किया गया। इन सभी को भी उपहार देकर हमारे अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। तथा उपस्थित पत्रकार गण को भी सम्मानित किया गया। छः छक्के, हैट्रिक छक्के, हैट्रिक विकेट, व दर्शक द्वारा कैच पकड़ने पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के ऑनर रवि शाहनी के द्वारा नगद इनाम रखा गया। अम्पारिंग नारायण व इकबाल, स्कोरिंग रीतू व कविता एवं कमेन्टरी इंटरनेशनल मिडिया रिपोर्टर दीपक कुमार व सुरेन्द्र ने किया। मौके पर सी आर पी एफ जवान, विभिन्न क्लबो के खिलाड़ी, बड़ी तादाद में महिला – पुरुष व बच्चे – बच्चियां पुरे मैदान में मौजूद थी। मैदान पर टेंट अपना टेंट हॉउस, साउंड सोनू विश्वकर्मा, नास्ता बुचन होटल व फोटोग्राफी एवं ड्रोन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।

Related posts

कसमार : बाल विवाह का अंत को लेकर हितधारकों के साथ बैठक

admin

पेड़ से टकराकर स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

admin

Jharkhand: पर्यावरण मंत्रालय ने झारखंड सरकार को लिखी चिट्ठी, कहा- जैन समुदाय की आपत्ति पर विचार करें

admin

Leave a Comment