कसमार गोमिया बोकारो

बेरमो थाना मे होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : आनन्द गिरि

बेरमो (ख़बर आजतक) : होली व शब-ए-बारात को लेकर बेरमो थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पर्व-त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। बेरमो थाना परिसर में सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , उपाध्यक्ष छेदी नोनिया,बीडीओ व सीओ ने उपस्थित लोगों से होली व शब-ए-बारात शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि होली के मौके पर रंग में भंग करने वालों को पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग हमेशा जारी रहेगी ताकि उपद्रवियों पर हमारी नजर रहेगी.साथ ही तेज गति से बाइक चलाने वाले युवकों को भी छोड़ा नहीं जाएगा। शांति समिति सदस्यों का स्वागत करते हुए आपस में मिलकर त्यौहारों को मनाने का अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों से बचने को कहा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान भड़काऊ गाना बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसलिए कोई भी व्यक्ति भड़काऊ गाने ना बजाएं। सड़क दुर्घटना जैसे मामलों को देखते हुए उन्होंने ड्रिंक एवं ड्राइव मामले में भी उन्होंने प्रकाश डालते हुए समिति के सदस्यों के माध्यम से आम जनों से अपील किया कि त्योहारों के दौरान शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं। ऐसे मामले में पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कहा कि त्योहार के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। अवैध शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया गया है। ड्राई डे होने की वजह से किसी को भी सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने की इजाजत नहीं होगी। डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान नहीं करने जबरन रंग नहीं डालने का निर्देश जारी किया गया है। वैसे लोग जो विधि व्यवस्था में खलल उत्पन्न करेंगे उन पर कार्यवाई की जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न हो इसके लिए तमाम मुकम्मल व्यवस्था किए जा रहे हैं। कहा कि होलिका दहन में कोई हुड़दंगई न हो इसका ध्यान रखे। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए, अश्लील गाने बजाकर अश्लीलता फैलाने से रोकने के लिए डीजे और बॉक्स पर त्योहार में पूर्ण प्रतिबंध रहेगी। डीजे भाड़े पर लगाने वालों को सख्त आदेश दे कि वो त्योहार के वक्त डीजे भाड़े पर नही देंगे। पकड़े जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति के सदस्यों के माध्यम से उन्होंने आमजनों से अपील किया कि त्यौहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर टोल फ्री नंबर 100 डायल कर पुलिस प्रशासन को जरूर दें। जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की विशेष नजर रहेगी। ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त फ़ोर्स की तैनाती की जाएगी ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे। शांति समिति के सदस्यों ने एक-एक कर पूर्व के दिनों में मनाए गए त्योहारों की जानकारी दिया। किसी भी त्योहार में हम सभी जाति धर्म के लोग सौहार्द माहौल में हंसी खुशी हर पर्व को मनाते आ रहे हैं। उन्होंने होली और शब ए बारात पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए आपस में भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। उपस्थित लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया,साथ हीं क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की बात कही। मौके पर श्रमिक नेता गिरजा शंकर पांडेय ,महेंद्र कुमार विश्वकर्मा व बैजनाथ महतो,भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह व देवीदास, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश सहित श्रीकांत मिश्रा, आशुतोष कुमार सिंह, परवेज अख्तर, दिलीप गोयल, भरत वर्मा, जगन्नाथ राम, विजय सिंह,रहीस खान, मोहम्मद कलाम खान, जसीम रजा, आनंद राम ,अशोक अग्रवाल, मंचू सिंह, पंकज पांडेय, गणेश मल्लाह ,राधा देवी,रमेश स्वर्णकार,जितेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Related posts

सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारीयों का 14 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया

admin

बोकारो : ठंड के कारण आठ जनवरी तक कक्षा एक से पांच के शैक्षणिक कार्य रहेंगे बंद

admin

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के इस गाँव मे सडक से परेशान हैँ लोग, जानिए क्यों?

admin

Leave a Comment