रिपोर्ट : आंनद गिरी
बेरमो (ख़बर आजतक): बुधवार को सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ से संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ ढोरी के कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सालाहकर संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा तथा भारतीय मजदूर संघ बोकारो जिला मंत्री संत सिंह उपस्थित रहे बैठक में मुख्य रूप से संगठन तथा सदस्यता विस्तार,एजेन्डा वार्ता,कामगारों के ज्वलंत समस्याओं सहित मुख्य रूप से आगामी 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ का 69 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से सर्वसम्मति सीसीएल सीकेएस के क्षेत्रीय कार्यालय ढोरी खास में मनाने का निर्णय लिया गया वही रवींद्र कुमार मिश्रा कुमार ने कहा की भारतीय मजदूर संघ पुरे भारत वर्ष में 23 जुलाई को स्थापना दिवस मनाते आए है और सीसीएल सीकेएस द्वारा भी स्थापना दिवस मनाई जाती है और उसमें भी ढोरी क्षेत्र स्थापना दिवस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाती रही है और आज की कार्यसमिति में बैठक में भी ढोरी क्षेत्र स्थापना दिवस बड़े धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिए है वही मिश्रा ने आज अपने सभी कोयला कर्मियों को NCWA- 11 के तहत नए वेतनमान मिलने की खुशी में सभी कर्मियों की हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी उक्त मौके पर नुनुचंद महतो,शाहनवाज खान,हीरालाल रविदास,राजेश पासवान,प्रमोद कुमार गौतम,सुबीर मुखर्जी,सोमनाथ मिश्रा,भुनेश्वर,लखन बाउरी,रेवत लाल,गौतम लोहार,फुली गोप,प्रमोद शर्मा,ठकेश्वर,सोमैया रंजन,निशांत,शरद,राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे!