गोमिया झारखण्ड बोकारो

बेरमो से पुराना लगाव है यहां आने पर काफी अपनत्व ऐसा महसूस होता : डीआईजी

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो डीआईजी वायरलेस अश्विनी कुमार सिन्हा न्यायालय के कार्य से तेनुघाट पहुंचे । उसके बाद श्री सिन्हा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय भी गए जहां पर पूर्व कार्यरत कर्मी से भी मुलाकात कर उनसे उनकी हाल समाचार की जानकारी ली । जहां पर श्री सिन्हा बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह से भी मिल कर अनुमंडल के बारे में जानकारी प्राप्त किया । इसके बाद पत्रकार सुभाष कटरियार, प्रशांत कुमार सिन्हा और मिथलेश कुमार ने भी उनसे मुलाकात कर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया ।

पूछने पर बताया कि वे बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में यहां कार्य कर चुके हैं । इसलिए तेनुघाट आने के बाद ऐसा लगता है कि पुराने जगह पर आए और यहां अच्छा लगता है । ऐसा लग रहा है कि यहां पर कुछ भी बदला नहीं है सभी कुछ उसी तरह नजर आ रहा है । उन्होंने कहा कि बेरमो से पुराना लगाव है यहां आने पर काफी अपनत्व ऐसा महसूस होता है । जब मैं यहां पर पदस्थापित था उस समय यहां के लोगो का काफी सहयोग मिला था ।

Related posts

बोकारो में COTPA अधिनियम के तहत छापामारी, 9 दुकानों पर कार्रवाई, ई-सिगरेट नहीं मिला लेकिन प्रचार सामग्री जब्त

admin

इस्पात नगरी बोकारो में भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा-यात्रा संपन्न…

admin

गूँज महोत्सव का अंतिम दिन युवाओं के नाम

admin

Leave a Comment