झारखण्ड राँची राजनीति हज़ारीबाग

बेलतू झंडा विवाद: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी सीकरी थाना में नजरबंद

नितीश मिश्र, राँची

राँची /हजारीबाग : बेलतू गांव में झंडा विवाद को लेकर उत्पन्न तनाव के बीच हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी को सीकरी थाना की पुलिस ने बेलतू जाते समय रास्ते में रोककर डिटेन कर लिया। पुलिस प्रशासन ने दोनों जनप्रतिनिधियों को थाने में नजरबंद करते हुए स्पष्ट किया कि क्षेत्र में धारा 144 लागू है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

बताया जा रहा है कि केरेडारी प्रखंड अंतर्गत बेलतू गांव में दो समुदायों के बीच झंडा लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था, जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और किसी भी राजनीतिक या जन प्रतिनिधि के मौके पर पहुंचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सांसद और विधायक दोनों ही बेलतू गांव जाकर स्थिति का जायजा लेना चाहते थे, लेकिन सीकरी थाना की पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया और थाने लाकर नजरबंद कर दिया। इस दौरान सांसद जायसवाल और विधायक चौधरी ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराज़गी भी जताई।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बेलतू में अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है। सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है।

Related posts

बोकारो हवाई सेवा जल्द शुरू कराने को लेकर पूर्व विधायक बिरंची नारायण सक्रिय

admin

सीसीएल में “कोल इंडिया कंडक्ट रूल्स” पर एक दिवसीय व्याख्यान आयोजित

admin

दादासाहब फाल्के गोल्ड अवार्ड के लिए चुने गए संजय सेठ, आज मिलेगा बेस्ट आइकॉन एमपी झारखण्ड का सम्मान

admin

Leave a Comment