झारखण्ड बोकारो

बैंक ऑफ़ इंडिया में 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को हड़ताल

बोकारो (ख़बर आजतक) : फेडरेशन ऑफ़ बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन के आवाहन पर आहूत आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत दिनांक 18.9.24 को बैंक ऑफ़ इंडिया इम्पलाइज यूनियन झारखंड स्टेट, बोकारो की ओर से आज शाम 5:30 बजे से प्ले कार्ड के साथ बोकारो आंचलिक कार्यालय के समक्ष सामूहिक प्रदर्शन किया गया। जिसमें चास बोकारो एवं आसपास के शाखाओं के सैकड़ो सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य मांगों में था सभी कर्मचारी संवर्गों में अभिलंब बहाली करने, पूर्व में हुए समझौता का उल्लंघन बंद करने, 27.12.2021 के समझौते को अभिलंब मूर्त रूप देने, स्थाई प्रकृति के कार्यों में आउटसोर्सिंग बंद करने, श्रमिक विरोधी मानसिकता से बाहर आने आदि मांगों के साथ प्ले कार्ड प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से आंचलिक कार्यालय में वह उप आंचलिक प्रबंधक को मौखिक ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संगठन के संगठन मंत्री एस एन दास ने सभी से एकजुट होकर संघर्ष को धारदार बनाने का आह्वान किया एवं 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर के हड़ताल को पूर्ण सफल करने का भी आह्वान किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप झा, राकेश मिश्रा, इंद्रजीत चौधरी, विनय कुमार सुजीत झा, प्रेम कुमार, जगन्नाथ दास, विवेकानंद बनर्जी, राजेंद्र टुडू, विद्यासागर उपाध्याय, मनोज सिन्हा, प्रशांत मंडल, सुजाता कुमारी, शोभा कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, पूनम देवी उपस्थित रहे।

Related posts

जेपी नड्डा से मिली पाँच सदस्यीय टीम, सौंपी रिपोर्ट

admin

गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में मनाया गया योग दिवस

admin

एमजीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने राज्य जूडो में जीते 13 पदक

admin

Leave a Comment