डिजिटल डेस्क
बोकारो (खबर आजतक): 11 से 15 जुलाई तक बैंकॉक में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मजदूर संगठन (आईएलओ) का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर मे भाग लेने इंटक की ओर से झारखंड युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रवि चौबे कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व करने बैंकॉक रवाना हुए। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 17 देशों और 35 ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। भारत देश से इंटक, बीएमएस और एचएमएस के युवा प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। जिसमें रवि चौबे ने आईएलओ के अधिकारी और इंटर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी संजीव रेड्डी महामंत्री संजय सिंह जी और अन्य पदाधिकारियों को 9 वे बार मौका देने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम जैसे युवाओं को प्रोत्साहन और सीखने के लिए मौका प्रदान करना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और कार्यक्रम से जो भी सीकर आऊंगा वह अपने मजदूर साथियों के बीच धरातल पर उपयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में मजदूरों को एक होने की जरूरत है और साथ में ट्रेड यूनियन की ज्ञान प्राप्त करने की जरूरत है। ताकि नियम संगत आप अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न और कंपनियों द्वारा अत्याचार और शोषण के खिलाफ नियमानुसार लड़ाई लड़ सके।