बोकारो

बोकारो : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 39 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न

डिजिटल डेस्क

चास (ख़बर आजतक) : मारवाड़ी युवा मंच चास बोकारो शाखा द्वारा मारवाड़ी पंचायत भवन,चास में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयोजक जयप्रकाश तापड़िया ने कहा यह दिन युवा साथियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है, युवा मंच को भारत का सबसे बड़ा स्वैच्छिक युवा संगठन होने का गौरव प्राप्त है. मंच का मूल उद्देश्य युवा जो उचित नेतृत्व के अभाव में दिशाहीन है; उन्हें जुटाकर समाज की प्रगति के लिए व्यक्तित्व विकास की प्रक्रिया के माध्यम से उनमे निहित युवा शक्ति को उभारना है ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपने राष्ट्रीय एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक होवें और राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य कर सकें। शाखा अध्यक्ष राज केजरीवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सेवा के चौथे दशक में प्रवेश कर रहा है इन चार दशकों की खुशी हम सेवा के क्षेत्र में हम अपना सर्वोच्च योगदान देकर मनाएंगे ।इस अवसर पर मुकेश भगेरिया ,विकास अग्रवाल, गोपाल टमकोरिया, चंद्रमोहन अग्रवाल, शुभम केडिया, अनुराग केजरीवाल, आलोक कथूरिया आदि उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : NSC के 7 विद्यार्थियों का IBPS RRB PO और Clerk मे चयन

admin

पुरानी पेंशन पूरे देश में लागू करने को दिल्ली में आयोजित रैली में बोकारो की टीम शामिल।

admin

बोकारो : दादा का जो भी संकल्प सपना बोकारो का धरती पर उतारूंगा: बिरंची नारायण….

admin

Leave a Comment