अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : अज्ञात चोरों ने तोड़ी राशन दुकान की एलवेस्टर, 24 घंटे में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बालीडीह पुलिस की तत्परता से चोरी गए सभी सामान बरामद, औजार व गमछा भी जब्त

बोकारो (ख़बर आजतक) : रेलवे कॉलोनी स्थित एक राशन दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा बालीडीह पुलिस ने महज 24 घंटे में कर दिया। दुकान मालिक हरविन्द कुमार गुप्ता (उम्र 42 वर्ष), पिता स्व. इन्द्रदेव गुप्ता द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन के अनुसार, 25/26 जून की रात अज्ञात चोरों ने रेलवे विधान चौक स्थित उनकी दुकान का एलवेस्टर तोड़कर अंदर रखे राशन एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली थी।

बालीडीह थाना में कांड संख्या 213/25, दिनांक 26.06.25 को भा.दं.सं. की धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मानवीय सूचना के आधार पर तेज़ी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल कुमार सिंह, पिता दीपक सिंह, साकिन बियाडा बाज़ार, दुर्गा मंदिर के पास, थाना बालीडीह को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के निशानदेही पर चोरी गए सभी सामान बरामद कर लिए गए, जिनमें हॉरलिक्स के 7 डब्बे, डियोड्रेंट 14 पीस, च्यवनप्राश 5 पीस, विभिन्न कंपनी के शैम्पू 7 पीस, पियर्स साबुन 10 पीस, तथा अन्य छोटे राशन और सौंदर्य सामग्री शामिल हैं। साथ ही चोरी के दौरान मुंह ढकने के लिए इस्तेमाल किया गया लाल गमछा और दुकान का एस्बेस्टस तोड़ने के लिए उपयोग किया गया लोहे का रॉड भी जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। वह पूर्व में जीआरपी बोकारो थाना कांड संख्या 15/21 (दिनांक 04.11.21) के तहत धारा 379/411/34 भा.दं.वि. में आरोपी रह चुका है।

छापामारी दल में बालीडीह थाना प्रभारी पु.नि. नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में पु.अ.नि. संदीप कुमार, वीरमणि कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव, अविनाश कुमार गौतम, एवं आ. बैजनाथ राउत शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
बालीडीह पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

Related posts

Vedanta ESL Steel Limited organises #RunForZeroHunger Walkathon in Bokaro

admin

संसद के दोनों सदनों में “नारी शक्ति वंदन” को पारित करने पर प्रधानमंत्री का आभार: आरती कुजूर

admin

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने BSL में SC/ST कर्मी की संख्या समेत कई विषयों की मांगी विस्तृत जानकारी

admin

Leave a Comment