झारखण्ड बोकारो

बोकारो : अध्यात्म के जरिए हम अपने जीवन में सरलता एवं सुगमता ला सकते : स्वामी शरणानंद जी

बोकारो (ख़बर आजतक): आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा मंगलवार को बेंगलुरु आश्रम से पधारे स्वामी शरणानंद जी के सानिध्य में सेक्टर 1 बी एसएसपी मार्केट श्रीधाम में आर्ट ऑफ लिविंग के अनुयायियों द्वारा धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाई गई। सर्वप्रथम गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्वामी शरणानंद एवं विनोद तृप्ति के द्वारा गुरु पूजा की गई। तत्पश्चात स्वामी शरणानंद जी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्संग एवं गुरु पूर्णिमा का ध्यान कराया।। मौके पर स्वामी शरणानंद जी ने कहा कि केवल किताबी ज्ञान होने से हमारी अंदरूनी रोशनी नहीं जागती। ऐसा हम मन में ज्ञान को भरेंगे वैसे ही हमारी सोच बनेगी भारत देश गुरु और ऋषि मुनियों का रहा है। अध्यात्म के जरिए हम अपने जीवन में सरलता एवं सुगमता ला सकते हैं। मौके पर विनोद तृप्ति ने कहा कि गुरु पुर्णिमा गुरु के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है गुरु पूजा से शरीर के अंदर एक एनर्जी का स्रोत होता है। गुरु के रूप में श्री श्री रविशंकर जी ने हमें मिले मानो हमें मार्गदर्शन देने वाला भगवान मिल गया है।प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा कि 20 25 सालों से जितना हम सुनते हैं देखते हैं इससे हमारी ज्ञान की शक्ति बढ़ी है अध्यात्म एवं गुरुओं की शिक्षा से जीवन में नैतिकता सरलता संयम ता कौशल ता एवं मन की भावनाएं निर्मल होती है।। मौके पर कुसुम गुप्ता किरण मिश्रा इंदु अग्रवाल एवं मल्लिका के द्वारा से एक से बढ़कर एक भजन गाकर अनुयायियों को झूमने पर विवश कर दिया। अंत में महाप्रसाद का वितरण हुआ। इस मौक़े पर पीसी मिश्रा, सियाराम, डॉ राजकुमार,हरि शंकर त्रिपाठी, वर्षा सिन्हा, पूनम राय, मीनू गोयल, सुनीलचुग जिंदल आदि मौजूद रहे।।

Related posts

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का काँग्रेस और हेमन्त सरकार पर तीखा हमला, कहा – झारखण्ड में आपातकाल से भी भयावह स्थिति

admin

राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया प्रतीक्षित एसजेएएस हॉस्पिटल का उद्घाटन

admin

यह आम बजट निराशाजनक, झारखण्ड को किया गया नजरअंदाज : कैलाश यादव

admin

Leave a Comment