बोकारो (ख़बर आजतक) : चंद्रपूरा थाना अंतर्गत शनिवार को सुबह भीषण हुई सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई और 2 बच्चे घायल हो गए हैं. दोनों बच्चों को बेहतर ईलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक शनिवार सुबह में कमला माता पहाड़ी मंदिर गया था. लौटते क्रम असंतुलित होकर ऑटो दीवार से टकरा गया.

मृतक ऑटो चालक का नाम इम्तियाज बताया जा रहा है. वह 4 बच्चों को लेकर बोकारो जिले के प्रसिद्ध कमला माता पहाड़ी मंदिर गया था. वहां से वापसी के दौरान दुर्घटना हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि पहले दोनों बच्चे को बोकारो रेफर किया गया था. ऑटो चालक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
