झारखण्ड बोकारो

बोकारो : अनुकंपा समिति ने 15 की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की हुई बैठक, कुल 17 मामलों पर की गई सुनवाई

रिपोर्ट : रंजन वर्मा
बोकारो (ख़बर आजतक) : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। बैठक में कुल 17 मामलों पर सुनवाई की गई।उपायुक्त विजया जाधव व समिति के अन्य सदस्यों ने क्रम वार सभी मामलों की गहनता से समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा किए गए आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति,आय,आवासीय ,चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली।

उपायुक्त ने विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल 17 मामलों पर सुनवाई की और स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। जिला अनुकंपा समिति के समक्ष उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बोकारो का 1 मामला, अंचल कार्यालय पेटरवार का 1 मामला, अनुमंडल कार्यालय चास का 2 मामला, जिला जनसंपर्क कार्यालय का 1 मामला, जिला सामान्य शाखा का 1 मामला, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय जरीडीह का 1 मामला, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो का 2 मामला, अंचल कार्यालय चंदनकियारी का 1 मामला, शिक्षा विभाग का 5 मामला, उपकारा तेनुघाट का 1 मामला, राज्य कर संयुक्त आयुक्त बोकारो अंचल का 1 मामला प्रस्तुत किया गया था। इसी क्रम में सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर कुल 15 मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की। उपायुक्त ने इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 15 मामलों में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बोकारो से संबंधित ज्योति सिंह, अनुमंडल कार्यालय चास से संबंधित रेखा देवी और जैसमिन जाली टोप्पो, जिला जनसंपर्क कार्यालय से संबंधित सतीश कुमार, जिला सामान्य शाखा से संबंधित राजेश कुमार मुर्मू, प्रखंड विकास कार्यालय जरीडीह से संबंधित चंदन कुमार, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो कार्यालय से संबंधित सदाकत हुसैन और पियुष कुमार, अंचल कार्यालय चंदनकियारी से संबंधित भवानी बाउरी, शिक्षा विभाग से संबंधित सुशीला सोरेन, रूपम देवी, श्वेता पटेल, अंजना कुमारी उप कारा तेनुघाट से संबंधित नूतन कुमारी, अंचल कार्यालय पेटरवार से संबंधित बालेंदु सोरेन शामिल हैं। वहीं, अन्य 2 मामलों राज्य कर संयुक्त आयुक्त बोकारो अंचल से संबंधित नीरज कुमार पांडेय के शैक्षणिक प्रमाण पत्र डुप्लीकेट होने एवं शिक्षा विभाग के सुधांशु रंजन का उम्र में अंतर को लेकर निर्णय स्थगित रख जरूरी दस्तावेज पूर्ण करने आवेदक को अगली बैठक में उपस्थित होने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, जिला कल्याण पदाधिकारी एन एस कुजूर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी आदि सहित जिला स्थापना शाखा के कर्मी मौजूद थे ।

Related posts

Jharkhand Election 2024: चिराग ने एनडीए के पक्ष में किया चुनाव प्रचार, जनता से माँगा समर्थन

admin

हमारी तैयारी राज्य एवं राज्यवासियों के सम्मान को नेतृत्व देने की: सुदेश महतो

admin

कसमार : वज्रपात से दो युवा गंभीर रूप से घायल एक बैल की मौत

admin

Leave a Comment