गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो : अभय बहादुर शर्मा आजसू पार्टी के चास नगर अध्यक्ष बनाए गए

बोकारो (ख़बर आजतक) : महावीर चौक चास में आजसू पार्टी मिलन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय सचिव सह उपाध्यक्ष जिला परिषद् सह चास नगर प्रभारी श्रीमती बबीता जी ने सभी कार्यकर्ताओं को तहे दिल से आभार प्रकट किया तथा मिलन समारोह में नए कार्यकर्ताओं क़ो माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। और चास नगर में विकास के गति को आगे बढ़ाने की बात की तथा उन्होंने कहा कि आज के दौर पर टेबुल टॉक नेता चाहिए न की जी हजूरी वाला नेता नहीं चाहिए इस मौके पर जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा की आजसू पार्टी जनता की हित में बात करती है । इस मौके पर मंचा सिन केंद्रीय सचिव संजय चक्रवती, केंद्रीय सचिव लक्ष्मण प्रताप सिंह, संतोष महतो जिला उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य सुसेन रजवार इस कार्यकर्ता मिलन समारोह में नए पद अधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें जिला सचिव बंकू बिहारी सिंह, जिला सचिव असलम खान, चास नगर अध्यक्ष अभय बहादुर शर्मा, महासचिव बिरेंद्र कुमार,सचिव मोहित सिंह, अर्जुन महतोउपाध्यक्ष, राजेश बोराल संगठन सचिव, विनोद जी संगठन सचिव,अमित दास मीडिया प्रभारी, मोनू राय उपाध्यक्ष,obc मोर्चा अध्यक्ष अमरपाल, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अहमद अंसारी, अमीन महतो उपाध्यक्ष , विकास महथा जिला सचिव मनोनीत किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने आजसू पार्टी का दामन थामा,

Related posts

बोकारो : चास पुलिस की तत्परता से 3 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी कर बाइक को अवैध कोयला व्यवसायियों को बेचता था

admin

अधिवक्ता धीरज कुमार ने बबन प्रसाद पर गोली चलाकर हत्या करने के प्रयास पर चिंता व्यक्त किया, कहा – “इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच हो”

admin

कैंसर और हार्टअटैक की संभावना कम ब्लड डोनेट करने से: डॉ गूजेश

admin

Leave a Comment