झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो : अमित के नेतृत्व में हुआ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक):बोकारो में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष श्री अमर कुमार बाउरी जी का बोकारो आगमन पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत कार्यक्रम बालीडीह के टोल प्लाज़ा पर तेतालिस मोड़, थाना मोड़, सिवनडीह, नयामोड़, महात्मा फूले मोड़, हवाई अड्डा आदि स्थानों पर हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजा कर आतिशबाजी भी की। नया मोड़ में भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर अमर बाउरी ने धरती आबा को नमन भी किया। यहाँ अमर बाउरी को कुमार अमित ने कार्यक्रताओ के साथ बड़ा माला पहना कर स्वागत किया। इन कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी ने कार्यकर्ताओं से हेमन्त सरकार के नाकामियों को आम जनता तक पहुँचाते हुए जनसमर्थन से सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। कुमार अमित ने कहा कि अमर बाउरी नेता प्रतिपक्ष के रूप में सड़क से सदन तक जनता का सशक्त आवाज बनकर विधानसभा में हेमन्त सरकार को बेनक़ाब करेंगें। इस अवसर पर लालबाबू, अतुल सिंह, जन्मजय गोस्वामी, अमन सिंह , नरकरा पंचायत मुखिया बबिता हांसदा, पंचायत समिति सदस्य विराट गोस्वामी, राहुल सिंह, हसन शेख़, सोमनाथ नायक, कृष्णा कालिन्दी, जीतेन्द्र कालिन्दी, शिवानंद बेदिया, कमल राज, गोल्डी, चन्द्रप्रकाश, अमित कुमार, विशाल, सुमित भदानी, बिक्की लोहरा, दीपक कुमार, रीतेश मिश्रा, काली तिवारी आदि ने इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई। इनलोगों के अलावे बड़ी संख्या में युवा, छात्र, महिला, सेलकर्मी, ठेका मजदूर, किसान, स्वच्छता कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे।

Related posts

एम एस रामचंद्र राव बनें झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

admin

झारखंड चुनाव में बीजेपी गठबंधन को मिलेगी बढ़त, मैटराइज सर्वे ने पेश किए आंकड़े…

admin

आदित्य ने किया हिन्दपीढ़ी का दौरा, समस्याओं से हुए अवगत

admin

Leave a Comment