बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा अवैध अतिक्रमणकरियो के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे है, इसी अभियान के तहत आज प्रबंधन ने सिक्योरिटी गार्डो के सहायता से सेक्टर 4 सिटी सेंटर मे अतिक्रमणकारियो के खिलाफ बुलडोजर चलाया. जिस दौरान एक गुमटीनुमा दुकान मे आग लग गई तथा दुकान जलकर राख हो गयी.इसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने अन्य सामानो को भी आग के हवाले कर दी.
दुकानदारों ने बताया की बीएसएल के द्वारा बिना सुचना दिए दुकान हटाए जा रहे थे, इस दौरान जेसीबी से दुकान पलट दिया गया, उसवक्त दुकान मे चूल्हे जल रहे थे, जिससे दुकान मे आग लग गई तथा सामान जलकर राख हो गई. हलांकि जो तस्वीर सामने आई है उसमे साफ दिख रहा है की आग मे शेष सामानो को दुकानदारों द्वारा फेंककर जलाया जा रहा है, खबर तो ये भी है की अतिक्रमण हटाने से आक्रोशित दुकानदार ने दुकान को खुद आग के हवाले किया है. मामला जो भी दुकान जलकर खाक हो गई है.