बोकारो

बोकारो : आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में वार्षिकोत्सव ‘स्पर्श’-2022 का हुआ भव्य आयोजन.

इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों में भारतीय सांस्कृतिक परंपरा के प्रति प्रेम एवं लगाव उत्पन्न करता है : सांसद

रिपोर्ट : कैलाश गोस्वामी

चास (ख़बर आजतक) : मारवाड़ी पंचायत द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘स्पर्श’-2022 का भव्य आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ । इस समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, उपस्थित हुए.कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों एवं विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभ परंपरा के साथ किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पवित्र मंत्रोच्चार किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद पी. एन. सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने बड़ी मेहनत से आज के कार्यक्रम की तैयारी की है। इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों में भारतीय सांस्कृतिक परंपरा के प्रति प्रेम एवं लगाव उत्पन्न करता है। साथ ही बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाएँ बाहर आती है, उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सभापति डॉ. रतन केजरीवाल ने इस मौके पर अपने संदेश में कहा कि ये लंबी यात्रा में जिन लोगो ने सहयोग किया वह सराहनीय है, अविस्मरनीय है, उनको हम भूल नहीं सकते।
रवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों में हुनर की कमी नहीं है।


इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभापति डॉ. रतन केजरीवाल, उप-सभापति रितेश लोधा, सचिव जय प्रकाश तापड़िया , कोषाध्यक्ष कुमार पिलानिया, सदस्य नवीन कजरीवाल एवं दीपक अग्रवाल विद्यालय संरक्षक समिति मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष अनिल गोयल उपाध्यक्ष अशोक कुमार जगनानी, सचिव गोपाल टमकोरिया , सह-सचिव अमन सिंघानिया, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार भगेरिया, सदस्य नरेश केडिया, सुशील गर्ग, ऋषभ केजरीवाल ने अपनी उपस्थिति से विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।

साथ ही मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष एवं सभी सदस्य, मारवाड़ी महिला समिति की सभी सदस्य तथा उड़ान शाखा की अध्यक्षा प्रिया केजरीवाल जी एवं सभी सदस्यों ने भी मौजूद रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विदद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव श्री जय प्रकाश तापड़ियाजी ने समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ सभी सम्मानित अतिथियों के लिए स्वागत भाषण दिया। गणमान्य अतिथियों को मोमेंटों एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रेजी ओमेन ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
अंत में विद्यालय के वरीय शिक्षक श्री जी. पॉल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।

Related posts

एमजीएम स्कूल में 37th राष्ट्रीय खेल,गोवा के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

admin

स्वच्छ भारत मिशन के लिए वेदांता ईएसएल सीएसआर टीम ने किया स्वच्छता अभियान

admin

बोकारो : सभी शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त संस्थान घोषित करने का निदेश

admin

Leave a Comment