झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो : आलोक मैदान सेक्टर-09 में माँ अंबे दुर्गा पूजा समिति का भूमि पूजन सम्पन्न

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक)  : आलोक मैदान, गायत्री मंदिर सेक्टर-09 में श्री श्री माँ अंबे दुर्गा पूजा समिति, उत्तरी विस्थापित क्षेत्र का भूमि पूजन मंगलवार को पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार और भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन के साथ ही इस वर्ष 2025 की दुर्गा पूजा तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो गयी। मौके पर बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी, सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार उर्फ दिपु मोदी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करती रही है। इस बार भी पूजा को और भव्य एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मेला, लाइट, साउंड और विधि-व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग देने का आग्रह किया।

भूमि पूजन अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों में वरीय उपाध्यक्ष नित्यानन्द सिंह, उपाध्यक्ष मु. फिरोज अंसारी, प्रधान महासचिव मृत्युबोध मांझी, महासचिव विजय कुमार, सचिव विश्वनाथ प्रताप आश उर्फ लाल्टू आश, कोषाध्यक्ष राम कुमार आश, प्रधान मेलाप्रभारी संजय गागरे, मेलाप्रभारी दुलार चंद महतो, संगठन सचिव उत्तम कुमार महतो और मीडिया प्रभारी सजल कुमार शामिल रहे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान जय माता दी के जयकारे गूंजते रहे और श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा से जिले की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

Related posts

जोनल अथलेटिक्स मीट में संत जेवियर बोकारो के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

admin

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास, लोगो ने सांसद,विधायक और रमेश सिंह के प्रति जताया आभार

admin

बोकारो : 18 से 25 जनवरी तक स्वदेशी मेला का होगा आयोजन, भूमिपूजन संपन्न…

admin

Leave a Comment