झारखण्ड बोकारो

बोकारो : इंजरी रिपोर्ट ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें : पीडीजे

बोकारो (ख़बर आजतक) न्याय सदन सभागार में शुक्रवार को जिला सब कमेटी एवं जिला स्तरीय निरानी कमेटी (डी.एल.एम.सी) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) अनिल कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार, जिला न्यायाधीश टू दीपक बर्नवाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या मिश्रा, सिविल जज तबीना खातुन, डीएलएसए सचिव अनुज कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने बैठक में डा. एच के मिश्रा को न्यायालय/अनुसंधान पदाधिकारी को ससमय इंजरी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का कहा। कहा कि ससमय रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से अनुसंधान पदाधिकारी (आइओ) को मामले के अनुसंधान में परेशानी होती है। वहीं, भवन प्रमंडल विभाग के अभियंता को कोर्ट परिसर में संचालित कार्यों की प्रगति पूर्ण कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया।
वहीं झारखंड पीड़ित प्रतिकार अधिनियम के तहत कुल 29 मामलों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया। मौके पर उत्पाद, भवन, ऊर्जा, स्वास्थ्य आदि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सीएमपीडीआई में एससी/एसटी और महिला उद्यमियों के लिए स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

admin

कुणाल अजमानी ने गढ़वा के कार्यक्रम में किया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत

admin

रघुवर दास की वापसी से राज्य की राजनीति मे कोई फर्क नहीं पड़ेगा : विजय सिंह

admin

Leave a Comment