झारखण्ड बोकारो

बोकारो : इंजरी रिपोर्ट ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें : पीडीजे

बोकारो (ख़बर आजतक) न्याय सदन सभागार में शुक्रवार को जिला सब कमेटी एवं जिला स्तरीय निरानी कमेटी (डी.एल.एम.सी) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) अनिल कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार, जिला न्यायाधीश टू दीपक बर्नवाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या मिश्रा, सिविल जज तबीना खातुन, डीएलएसए सचिव अनुज कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने बैठक में डा. एच के मिश्रा को न्यायालय/अनुसंधान पदाधिकारी को ससमय इंजरी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का कहा। कहा कि ससमय रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से अनुसंधान पदाधिकारी (आइओ) को मामले के अनुसंधान में परेशानी होती है। वहीं, भवन प्रमंडल विभाग के अभियंता को कोर्ट परिसर में संचालित कार्यों की प्रगति पूर्ण कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया।
वहीं झारखंड पीड़ित प्रतिकार अधिनियम के तहत कुल 29 मामलों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया। मौके पर उत्पाद, भवन, ऊर्जा, स्वास्थ्य आदि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

हेमन्त सोरेन से मिले विधायक सरयू राय,
स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

Nitesh Verma

शिल्पी नेहा तिर्की का पुतला दहन करेगी राष्ट्रीय जय हिन्द पार्टी

Nitesh Verma

छत्तरपुर में टेलर ट्रक एवं मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर बच्ची समेत तीन गंभीर रूप से घायल

Nitesh Verma

Leave a Comment