झारखण्ड बोकारो

बोकारो इस्पात नगर के सभी सेक्टरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया

बोकारो (ख़बर आजतक) ‘ बोकारो इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के द्वारा बोकारो इस्पात नगर के सभी सेक्टरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा कुंदन कुमार के नेतृत्व में बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से महाप्रबंधक अविनाश कुमार के दिशा निर्देश में सिटी सेन्टर में किया गया। अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि बोकारो झारखण्ड का एक प्रमुख औद्योगिक शहर है तथा सिटी सेंटर इसकी राजधानी है ।शहर की सफाई के लिए इस्पात प्रबंधन द्वारा संचालित सफाई अभियान प्रशंसनीय है।

महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों को बताया कि सिवरेज एवम खुली नालियों की नियमित सफाई व्यवस्था होनी चाहिए।नालियों से निकले कचड़े को बाहर फेकवाने की व्यवस्था नियमित रूप से होनी चाहिए। सी जी एम कुंदन कुमार स्वयं कई जगह जाकर ध्वस्त हो चुके सिवरेज चैंबर एवम जाम हो चुकी नालियों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया । बोकारो चैंबर के द्वारा कार्यक्रम में सहयोग करने पर संतोष व्यक्त किया। जी एम अविनाश कुमार ने कहा की सिटी सेंटर सहित पूरे बोकारो को स्वच्छता के मापदंड पर शीर्ष स्थान पहुंचाया जायेगा।कार्यक्रम में सीजीएम (सी ई डी) शालिग्राम सिंह, जीएम (ई सी एस) नवीन श्रीवास्तव, जीएम (एच आर) अंजू सिंह, जी एम शिक्षा मिनम मिश्रा,मनोज चौधरी,राजकुमार जायसवाल,प्रकाश कोठारी,कुमार अमरदीप,कमलेश जायसवाल, समर बहादुर यादव,शशिभूषण,मुन्ना सिंह,मुकुल देवराज,सौरभ लोढा, विजय अग्रवाल,अमृत जैन,दर्शन मेहता, शरत कुमार,गौरव लोढा सहित सिटी सेन्टर ,चास,कॉपरेटिव कॉलोनी के तमाम व्यापारी उपस्थित थे।

Related posts

पर्यावरणविद कौशल ने श्राद्धकर्म में शामिल होकर मृतक के नाम किया पौधरोपण

admin

डीएवी नीरजा सहाय में करमा परब का आयोजन

admin

कसमार : योग्य लाभुक को प्राथमिकता के आधार पर अबूआ आवास दिया जाएगा : मुखिया

admin

Leave a Comment