SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस न्यू में पी. बिनु गोपाल राव ने मुख्य महाप्रबंधक का पदभार संभाला

बोकारो (ख़बर आजतक) : इस वर्ष महाप्रबंधक से मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) के पद पर पदोन्नत हुए श्री पी. बिनु गोपाल राव ने सोमवार को बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के एसएमएस न्यू विभाग में अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण किया।

पद ग्रहण करने के अवसर पर जीएम इंचार्ज वी.सी. रेड्डी, जीएम अशोक मुंडू, जीएम एम.के. दिवाकर, जीएम ओ.पी. अग्रवाल, जीएम बी. दत्ता, जीएम वी.के. झा, जीएम एम.के. झा, जीएम एम.के. राजन, डीजीएम आर.एस. फ्लोरा, एजीएम एस. मित्रा, एजीएम एस. प्रधान और सीजीएम टीए शशिकांत सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री राव को फूलों का गुच्छा भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य महाप्रबंधक श्री राव ने इस अवसर पर कहा कि उनका उद्देश्य बोकारो इस्पात संयंत्र को एसएमएस विभाग के माध्यम से नई बुलंदियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर एक टीम भावना के साथ कार्य करेंगे ताकि सेल (SAIL) को पूरे भारत में एक नई ऊंचाई प्रदान की जा सके।

Related posts

बोकारो जिला प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन ने किया नए सिविल सर्जन का स्वागत

admin

बोकारो : समृद्ध झारखंड में हेमंत सरकार ने झारखंडियों को गरीब बना दिया : अमित शाह

admin

स्वदेशी जागरण मंच बोकारो द्वारा स्वामी विवेकानंद के जयंती पर युवा उद्यमिता यात्रा निकाली गई

admin

Leave a Comment