डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक) : राज्य में आयोजित कार्यशाला के दौरान अरूण कुमार सिंह झारखण्ड सरकार के अपर सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा ई-संजीवनी ओ०पी०डी० में पूरे झारखण्ड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बोकारो जिला के चिकित्सक डा० एन०पी० सिंह को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में ई-संजीवनी (टेली कन्सल्टेशन) ओ०पी०डी० के माध्यम से जिला में डा० एन०पी० सिंह के द्वारा अभी तक 26240 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच व परामर्श दिया गया जोकि किसी एक चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा किये गये जांच में पूरे झारखण्ड के अन्दर प्रथम स्थान पर हैं।
ई – संजीवनी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति अपनी बीमारी के बारे में डाक्टर की सलाह / परामर्श / दवा सम्बन्धित जानकारी के लिये अपने नजदीकी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर जा कर वहां पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के माध्यम से हब में उपस्थित डाक्टर से टेलीफोनिक सम्पर्क कर चिकित्सीय सलाह / परामर्श / दवा की जानकारी लेते है ।