झारखण्ड बोकारो

बोकारो : उदलबनी-आसनबनी में CSR कार्यों की अनदेखी पर नाराज़गी, ग्रामीणों ने वेदांता इलेक्ट्रो स्टील को चेताया

बोकारो (ख़बर आजतक) : उदलबनी और आसानबनी गांव के लोगों में वेदांत इलेक्ट्रो स्टील के प्रति गहरा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट संचालन के 17 वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक CSR फंड से कोई भी मूलभूत सुविधा गांव में उपलब्ध नहीं कराई गई है।

गांव के लोगों ने बताया कि प्लांट आने के बाद से जलस्तर नीचे चला गया है, जिससे पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद, सोलर लाइट, सिलाई केंद्र और बच्चों के लिए नंदघर जैसी बुनियादी सुविधाएं भी गांव में नहीं हैं।

इस संबंध में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष देवाशीष मण्डल ने वेदांत इलेक्ट्रो स्टील को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कंपनी शीघ्र इन मांगों पर कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

उन्होंने कहा कि CSR का उद्देश्य ग्रामीण विकास है, लेकिन 2007 से लेकर अब तक उदलबनी और आसानबनी गांव को कंपनी ने पूरी तरह नजरअंदाज कर रखा है। अगर कंपनी ने समय रहते पहल नहीं की, तो ग्रामीण मजबूरन प्लांट के खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगे।

ग्रामीणों की यह मांग है कि वेदांत इलेक्ट्रो स्टील तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, सिलाई केंद्र और खेल की सुविधाएं मुहैया कराए।

Related posts

ग्राम विकास के द्वारा ही राष्ट्र की उन्नति संभव: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

अपेक्षाओं पर खड़ा उतरेगा प्रशासन, आहर्ता पूर्ण करने वाले सभी को मिलेगा लाभ : उपायुक्त

admin

गोविंदपुर थाने में हुई जन सहयोग समिति की बैठक ।

admin

Leave a Comment