झारखण्ड बोकारो

बोकारो : उपायुक्त ने किया मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं जिला गव्य विकास कार्यालय के विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों की सूची के अनुमोदन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी, विधायक प्रतिनिधि बेरमो, विधायक प्रतिनिधि गोमिया समेत जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रकाश रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के लिए आवेदकों के चयन प्रक्रिया एवं राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के संबंध में पूछा। साथ ही, प्रखंड स्तरीय समिति से आवेदकों की प्राप्त अनुशंसा सूची की विस्तृत जानकारी ली। इस क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मण ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत जिले का कुल लक्ष्य 7,424 था। जिसमें बकरा विकास योजना के तहत कुल लक्ष्य 2249 था, जिसमें प्रखंड स्तर से 1936 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। सुकर विकास योजना के तहत कुल लक्ष्य 428 था, जिसमें प्रखंड स्तर से 325 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। बैकयार्ड लेयर कुक्कट/लो इनपुट लेयर कुक्कुट योजना के तहत कुल लक्ष्य 188 था, जिसमें प्रखंड स्तर से 146 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना के तहत कुल लक्ष्य 399 था, जिसमें प्रखंड स्तर से 379 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। वहीं, बत्तख चूजा वितरण योजना के तहत कुल लक्ष्य 4160 था, जिसमें प्रखड स्तर से 2868 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। उक्त विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य से कुल 1,880 शेष है।
उपायुक्त ने कमेटी के समक्ष मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पशुपालन प्रक्षेत्र की योजनाएं (बकरा विकास योजना,सूकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कट/लो इनपुट लेयर कुक्कट योजना, ब्रायलर कुक्कट विकास योजना, बतख चूजा वितरण योजना आदि के संबंध में 75 फीसद अनुदान, 90 फीसद अनुदान के साथ प्रखंडों से प्राप्त आवेदकों की सूची को सर्व सहमति से अनुमोदित किया।
साथ ही, विभिन्न योजनाओं के तहत शेष लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए कार्रवाई करने को कहा। बैठक में उपस्थित जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री प्रकाश रंजन को विभिन्न योजनाओं से महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जोड़ने एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को समन्वय कर सहयोग करने को कहा। उपायुक्त ने एक सप्ताह में शेष लक्ष्य 1880 को पूर्ण कर प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक आहूत करने को कहा।

बैठक में उपायुक्त ने जिला गव्य कार्यालय द्वारा संचालित दो गाय की योजना, पांच गाय की योजना, हस्त चलित चारा मशीन, विद्युत चलीत चारा मशीन, मिलकिंग मशीन, डीप बोरिंग, काउ मैट आदि के अनुदान एवं प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और अनुमोदन को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने योजनाओं का लाभ सही पशुपालकों को मिले इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया।

Related posts

डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग करने पर डीजे संचालक के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई

admin

शहीद शक्तिनाथ के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : सुदेश महतो

admin

जिला प्रशासन अड़ियल रवैया नहीं अपनाये : रविंद्र शांडिल्य

admin

Leave a Comment