अव्यवस्था देख मध्य विधालय चिदरी के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला के उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र मे स्थित दर्जनो विधालय का औचक निरीक्षण किया गया ।जिसमे से सबसे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिदरी का निरीक्षण किया।उन्होंने शिक्षण कार्य किये जा रहे सभी भवनों का निरीक्षण के दौरान शैक्षिक पाठन-पाठन व नि:शुल्क उपलब्ध कराये गये पाठ्य पुस्तिक तितर बितर होने और विद्यालय कक्ष के रसोई घर में अव्यवस्था को देख नाराजगी जताई और इस संबंध मे जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं से शैक्षणिक गतिविधियों का संवाद किया।
इसके बाद लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मतदान केंद्र उ.म.वि चिदरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चतरोचट्टी,उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुर्कनालो, मध्य विद्यालय बडकीसिधावारा ,और मतदान केन्द्र के क्लस्टर हरिजन आदिवासी उच्च विद्यालय तिसकोपी का भी निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों में उपलब्ध मिनिमम फैसिलिटी का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिया।मौके पर एसपी बोकारो, डीडीसी बोकारो, अपर नगर आयुक्त, एसी बोकारो, एसडीओ बेरमो एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा सहित सदलबल उपस्थित थे।