झारखण्ड

बोकारो : एकतरफा प्रेम और पारिवारिक तनाव ने ली भाई की जान, आरोपी अजय गुप्ता ने सुपारी देकर कराई हत्या

बोकारो पुलिस ने 72 घंटे में किया जघन्य हत्या कांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

बोकारो : बोकारो पुलिस ने अपनी तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए एनएच-23 फोरलेन के पास 4 मई को हुई एक जघन्य हत्या का महज 72 घंटों में खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो अपराधियों – रोहित यादव (19) एवं अभिषेक कुमार महतो (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को 5 मई की सुबह उड़ान शोरूम के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। जांच के क्रम में मृतक की पहचान धनंजय गुप्ता (निवासी: शिव शक्ति कॉलोनी, सेक्टर-9) के रूप में की गई। जांच में सामने आया कि हत्या का कारण एकतरफा प्रेम और पारिवारिक विवाद था।
पुलिस के अनुसार, अजय गुप्ता ने अपने भाई धनंजय से बदला लेने के लिए करण राय को ₹1.4 लाख की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची थी। अजय अपनी पत्नी की छोटी बहन काजल कुमारी से प्रेम करता था, जबकि काजल मृतक धनंजय से प्रेम करती थी। इसी के चलते अजय ने धनंजय की हत्या की योजना बनाई।
करण राय ने धनंजय को घुमाने के बहाने बुलाया और फिर साथियों के साथ मिलकर उसकी चाकू से निर्मम हत्या कर दी।
हत्या में प्रयुक्त मैरून रंग की स्कूटी (JH09AZ-5209),खून से सना चाकू,दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन,खून लगे कपड़े बरामद किये गये हैँ
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने डॉग स्क्वाड, एफएसएल और तकनीकी शाखा की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का सफल उद्भेदन किया। शेष अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
बोकारो पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना हो रही है, जिसने एक गंभीर आपराधिक घटना का समय पर समाधान कर समाज में विश्वास की भावना को मजबूत किया है।

Related posts

कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुँचे राँची, सीएमडी सीसीएल व सीएमडी सीएमपीडीआई ने किया स्वागत

admin

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल: बाबूलाल मरांडी

admin

मंईयां सम्मान नहीं मंईयां परेशान योजना : अमर बाउरी

admin

Leave a Comment