झारखण्ड बोकारो

बोकारो : एफ एस एन एल का मनमानी नही चलेगा : महामंत्री बि के चौधरी

रिपोर्ट : कैलाश गोस्वामी

बोकारो (ख़बर आजतक): कमाये कोई खाये कोई बाली मुहावरे को चरितार्थ कर रहा है केन्द्र सरकार के अधिन चलने बाली फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड। यह बातें आज जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 मे निगम मे कार्यरत कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुये युनियन के महामंत्री बि के चौधरी ने कहा कि निगम मे कार्यरत अनाधिशासी और अधिशासी का वेज रिविजन वर्ष 01/01/2017 से होना था लेकिन देश का पहला पी एस यू कम्पनी है जो 4 बर्ष पहले अधिशासीयों ने अपना वेज रिविजन भी कर लिया साथ-साथ एरियर का भी भुगतान ले लिया जिसे दुनियां का आठवां आश्चर्यजनक कहा जा सकता है। मजदूरों के आन्दोलन और दवाव के कारण 15 महिने पूर्व जे एफ सी के माध्यम से कर्मचारीयों का भी जैसे तैसे रिविजन किया गया जिसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया लेकिन लेकिन आज तक फाईल केन्द्र सरकार के पास धूल चाट रहा है। जय झारखंड मजदूर समाज इसका घोर निन्दा करता है तथा इसके बिरोध मे दिनांक-24/04/23 को आन्दोलन के प्रथम चरण मे फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड के युनिट प्रमुख कार्यालय पर चेताबनी प्रदर्शन किया जायगा। बैठक मे मुख्य रूप से :–संयुक्त महामंत्री एन के सिंह,कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी, निगम के युनियन के शाखा अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, घनश्याम सिंह ,हरेन्द्र पासवान, राकेश कुमार सिंह, एम के मिश्रा, राम अयोध्या राम,राजू लहेरी,आर के दास, त्रिलोकी सिंह, कमालुद्दीन खान ,रविन्द्र गिरी,अमीद खान, बी के साहू, अभिमन्यु माँझी, बी एन तिवारी , ज्ञानी महतो इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

जन स्वास्थ्य विभाग के ठेका मजदूरों  को दिए गए बायोमेट्रिक आरएफआईडी कार्ड

admin

ESL Steel Limited employees visited Old Age Home to spread Hope and Smiles

admin

बोकारो : आईएमए चास द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन का आयोजन

admin

Leave a Comment