खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो : एमजीएम के छह खिलाड़ी बास्केटबॉल राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित

बोकारो (ख़बर आजतक): 13 जनवरी से 15 जनवरी तक हजारीबाग बास्केटबॉल संघ के द्वारा तथा झारखंड बास्केटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित बास्केटबॉल राज्य प्रतियोगिता में एमजीएम के 6 बच्चों का चयन बोकारो बास्केटबॉल संघ के द्वारा झारखंड राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया जिनके नाम है अयान बाली, आकाश कुमार, निखिल राज,रितिका सिंह अनुष्का कुमारी एवं स्मृति सिन्हा शामिल है खिलाड़ियों के चयन पर स्कूल के प्राचार्य श्री रेजी सी वर्गिस ने खिलाड़ी तथा उनके प्रशिक्षक सौरभ कुमार को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के विद्यार्थी खेल में परिश्रम के बल पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने स्कूल, बोकारो अथवा झारखंड का नाम ऊंचा कर रहे हैं यह सराहनीय है वही स्कूल के हेड मिस्ट्रेस एनसी वर्गिस एवं उप प्राचार्य श्रीमती रेखा बनर्जी के साथ-साथ खेल शिक्षकों में ओमप्रकाश तिवारी, राजेश्वर सिंह,मीनाक्षी कुमारी, राजीव कुमार सिंह एवं वंदना कुमारी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की
धन्यवाद

Related posts

कोल इंडिया द्वारा आयोजित मैराथन 2024 कल, 7500 से अधिक धावक लेंगे हिस्सा

admin

अहर्ता प्राप्त योग्य उम्मीदवार नहीं, जेएसएससी द्वारा विज्ञापित 3461 पद सरेंडर के कगार पर : बंधु तिर्की

admin

कसमार : बगीयारी डीवीसी मे 10 केबीए के ट्रांसफार्मर का विधायक डॉ लम्बोदर नें किया उद्घाटन…

admin

Leave a Comment