खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो : एमजीएम स्कूल के दो खिलाड़ी 37th राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए चयनित

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक): गोवा में आयोजित 37th राष्ट्रीय खेल जो की 26 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो के दो खिलाड़ियों का चयन लगोरी भारतीय खेल में हुआ है ज्ञात हो कि लगोरी भारतीय संस्कृति और भारत का अपना खेल है तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता दी गई और इसे 37th राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए शामिल किया गया स्कूल के खेल शिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन झारखंड लगोरी संघ के द्वारा बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया खिलाड़ियों में तृप्ति झा एवं स्नेहा कुमारी एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं की छात्रा है

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई खेलों को भारत सरकार द्वारा सारी सुविधाएं देकर उसे विश्व के पटल पर लाने की जो कोशिश है यह सराहनीय है और इससे भारतीय संस्कृति और भारतीय खेल को दुनिया के सामने लाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है वही स्कूल के प्राचार्य श्री रेजी सी वर्गिस ने खिलाड़ियों को उनके चयन के लिए बहुत शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को बहुत बड़ा मौका मिला है इसका वह भरपूर फायदा उठाएं प्राचार्य ने कहा कि एमजीएम स्कूल के बच्चे पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलों में अपना नाम भारत के राष्ट्रीय पटल पर दर्ज करने को तैयार हैं इस मौके पर झारखंड लगोरी संघ ने खिलाड़ियों को बधाई दी है वही एमजीएम स्कूल के उप प्राचार्य श्रीमती रेखा बनर्जी एवं हेड मिस्ट्रेस एनसी वर्गिस सहित स्कूल के वरिष्ठ खेल शिक्षकों में श्री ओम प्रकाश तिवारी राजेश्वर सिंह मीनाक्षी कुमारी सहित सौरभ कुमार एवं वंदना कुमारी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुँचे भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय संग्रहालय, अर्पित की श्रद्धांजलि

admin

BSL में संविदा कर्मियों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना आरम्भ

admin

अनन्त ओझा ने किया छतदार चबूतरा का शिलान्यास

admin

Leave a Comment