मीट शॉप हटाने से लेकर फ्लैश लाइट तक, हर बिंदु पर हुई स्पष्ट रणनीति तय
बोकारो (ख़बर आजतक) : जिले के बहुप्रतीक्षित बोकारो एयरपोर्ट के संचालन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें एयरपोर्ट संचालन में आ रही बाधाओं और पूर्व दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने पर्यावरणीय स्वीकृति, सुरक्षा क्लियरेंस, अग्निशमन व्यवस्था, हाई-इंटेंसिटी फ्लैश लाइट की स्थापना, एम्बुलेंस उपलब्धता, वैकल्पिक सड़क निर्माण, और एयरपोर्ट समीप मीट शॉप के स्थानांतरण जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को तीन माह के भीतर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिसर में 10 वॉच टावर बनाए जाएंगे। फ्लाइट संचालन के दृष्टिकोण से सतनपुर पहाड़ी पर हाई-इंटेंसिटी फ्लैश लाइट लगाने का कार्य बिजली और वन विभाग के समन्वय से होगा। यह लाइट बिजली, बैटरी और सोलर तीनों स्रोतों से चलेगी।
अग्निशमन सेवा के लिए बोकारो एयरपोर्ट पर 2 एएफटीएफ वाहन तैनात करने की बात कही गई, जिनमें से एक पहले से उपलब्ध है और दूसरे के लिए राज्य मुख्यालय से मांग की जाएगी। वहीं, एम्बुलेंस की स्थायी उपलब्धता हेतु सिविल सर्जन को राज्य स्तर से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट परिसर की सफाई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समीप स्थित मीट शॉप को स्थानांतरित करने के लिए संयुक्त निरीक्षण का आदेश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, बीएसएल सीजीएम कुंदन कुमार, एयरपोर्ट डीडीएम प्रियंका, नगर सेवा, परिवहन, जनसंपर्क, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।