SAIL BOKARO Uncategorized झारखण्ड बोकारो

बोकारो एयरपोर्ट विस्तार के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, भारी पुलिस बल की तैनाती

बोकारो (ख़बर आजतक सेक्टर 12 स्थित प्रस्तावित एयरपोर्ट विस्तार क्षेत्र में शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के टाउन प्रशासन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की। सुबह से ही प्रशासनिक दल जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंचा और बूचड़खाना इलाके में बने अवैध ढांचों को हटाने का कार्य आरंभ किया।

कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए भारी संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी और महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मौके पर एंबुलेंस और अग्निशमन गाड़ियाँ भी सुरक्षा दृष्टि से मौजूद रहीं। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना के तहत इस क्षेत्र में जमीन की आवश्यकता है, जिसके चलते प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमणकारियों से जगह खाली करने को कहा था।

कुछ लोगों द्वारा विरोध की कोशिशें की गईं, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखा। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई विकास परियोजनाओं में बाधा बन रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिए आवश्यक है। बोकारो एयरपोर्ट का विस्तार होने से जिले को हवाई संपर्क की नई सुविधा मिलेगी, जिससे व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विस्थापित परिवारों को नियमों के तहत उचित पुनर्वास की प्रक्रिया चलाई जा रही है। कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना है। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और सहयोग की अपील की है।

Related posts

चंदनकियारी से JMM प्रत्याशी उमाकांत रजक ने किया पर्चा दाखिल

admin

बोकारो जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाँधी प्रतिमा के समक्ष#qwite india का आह्वान किया।

admin

एसबीयू में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment