झारखण्ड बोकारो

बोकारो : एसपी ने बोकारो थर्मल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने शुक्रवार को बोकारो थर्मल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, अभिलेख, शस्त्रागार, मालखाना और थाना भवन की स्वच्छता व्यवस्था का गहन परीक्षण किया गया।

एसपी ने पदाधिकारियों और पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए गश्ती दल की सक्रियता और पेट्रोलिंग गतिविधियों को और मजबूत किया जाए। साथ ही आम जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार कर पुलिस की छवि को सकारात्मक बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास जीतना ही पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है और इसके लिए पारदर्शी कार्यशैली व त्वरित कार्रवाई जरूरी है।

निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाने के जवानों को अनुशासन और तत्परता बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया और थाने में दर्ज विभिन्न आपराधिक प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की।

इस अवसर पर थाना प्रभारी समेत सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के अंत में पुलिस अधीक्षक ने संतोष व्यक्त करते हुए थाना को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Related posts

एगारकुंड बीडीओ मधु कुमारी द्वारा प्रखंड में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

admin

Jharkhand Election 2024: लुगूबूरू बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस नमक ट्रेन चालू कराऊंगा : इफ्तेखार महमूद

admin

सीएमपीडीआई एवं नव भारत जागृति केन्द्र के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment