अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो : एसपी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में गोमिया में सघन सर्च अभियान, नक्सली मुठभेड़ स्थल का लिया जायजा

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एसडीपीओ बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार,महुआ टांड थाना प्रभारी कृष्णा कुशवाहा, चतरो चट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार और जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे। सर्च अभियान मुख्य रूप से लुगु पहाड़ के तलहटी बिहर डेरा और आसपास के इलाकों में संचालित किया गया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान एसपी ने हाल ही में हुए कुंवर माझी नक्सली मुठभेड़ स्थल का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि बीते माह इसी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए थे, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार इलाके में नक्सली मूवमेंट पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने संभावित ठिकानों की तलाशी ली और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की। एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि नक्सली हिंसा की जड़ें अब काफी कमजोर हो चुकी हैं, लेकिन बचे-खुचे गुटों को समाप्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक इस क्षेत्र से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।

Related posts

रातू स्थित झखराटांड़ में माँ वैष्णो मन्दिर में दुर्गोत्सव को लेकर तैयारी पूरी, भव्य होता है रावण दहन

admin

जेवीएम श्यामली को मिला बेस्ट स्कूल अवार्ड

admin

सरयू राय से मिले अर्जुन व मीरा मुण्डा, विधानसभा चुनाव की जीत पर दी बधाई

admin

Leave a Comment