झारखण्ड बोकारो

बोकारो ओल्ड जैवेरीयनस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को बोकारो ओल्ड जैवेरीयनस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संत जेवियर्स स्कूल के चैपल हाल में संपन्न हुई । इस बैठक में संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अरुण मिंज , बोकारो औलड जैवेरीयन एसोसिएशन की अध्यक्ष गुरजीत कौर पोपली ,

उपाध्यक्ष श्वेता कुमार, सचिव साजन कपूर , कोषाध्यक्ष नीतेश मिश्रा , रविन्द्र मांड , रोहित तलवार, चंद्रिमा रे , प्रवीर दास , रेनू , अविना , अमित जोहर ने भाग लिया । बोकारो ओल्ड जैवेरीयनस एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि उनकी संस्था अपने सामाजिक दायित्वों के तहत. संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अरुण मिंज ने कहा कि हमारे स्कूल के पुर्व छात्र छात्राएँ हर सरकारी और गैर-सरकारी श्रेत्र में बहुत बेहतर कार्य कर रहे हैं । इस बैठक में बिते दिनों में किये कार्यो की समीक्षा की गयी और आने वाले दिनों में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गयी ।

Related posts

एमजीएम स्कूल के अटल टीकिंरिंग लैब द्वारा एक दिवसीय मेघा सत्र का आयोजन

admin

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 कार्यशाला में जिले भर के 90 से अधिक विद्यालयों के शिक्षको ने लिया भाग

admin

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो नें शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment