चार दिवसीय 32 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक/ बालिका कबड्डी चैंपियनशिप संपन्न।
डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला कबड्डी संघ एवं कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को चार दिवसीय 32 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक/ बालिका कबड्डी चैंपियनशिप संपन्न हो गया. सेक्टर चार स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में खेले गए बालक वर्ग के फाइनल मैच में बिहार की टीम ने हरियाणा की टीम को 49 – 47 अंकों से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. वही महाराष्ट्र एवं उत्तराखंड की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 55 – 12 एवं दूसरे सेमीफाइनल मैच में बिहार की टीम ने महाराष्ट्र को 43 – 36 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. बालिका वर्ग के खेले गए फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने तमिलनाडु को टीम को 43 – 27 अंकों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव पाया. जबकि दिल्ली उत्तर प्रदेश की टीम को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में हरियाणा की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 43 – 38 से एवं दूसरे मैच में तमिलनाडु की टीम ने दिल्ली की टीम को 31 – 17 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया . मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि एडीजे जैप सांग्स रांची प्रशांत सिंह ने विजेता ,उपविजेता टीम व खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत , कमांडेंट जैप 4 बोकारो अश्विनी कुमार सिन्हा, प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी सह भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अर्जुन अवॉर्डी दीपक निवास हुड्डा, बॉक्सिंग वर्ल्ड एवं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट भीम अवॉर्डी स्वीटी बूरा, द्रोणाचार्य अवॉर्डी बृजभूषण मोहंती, भारतीय खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा, वर्ल्ड कबड्डी गोल्ड मेडलिस्ट विंध्यवासिनी कुमारी सिन्हा,झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच तेज नारायण माधव, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गिस, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव विपिन कुमार सिंह आयोजन सचिव गोपाल ठाकुर, राजेश्वर सिंह , संजीव कुमार , आर वी ओझा, दयानंद एवं विभिन्न राज्य संघ के महासचिव आदि उपस्थित थे.