झारखण्ड बोकारो

बोकारो: कर्मचारियों को मकान खाली करने का नोटिस, विरोध में उग्र आंदोलन की चेतावनी

सैकड़ो की संख्या में आये लोगो नें नगर सेवा भवन के समक्ष किया जोरदार प्रदर्शन

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील सिटी के जनवृत्त 12 में रहने वाले नियमित एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नगर प्रशासन विभाग द्वारा मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है, जिससे वे आक्रोशित हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वे लाइसेंसिंग योजना के तहत आवास लेकर रह रहे हैं और इन मकानों को रहने योग्य बनाने में उन्होंने स्वयं अपना पैसा खर्च किया है।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि नगर प्रशासन द्वारा बाहरी मेंटेनेंस समय पर नहीं कराया गया, जिसके कारण मकान जर्जर होते गए। अब उन्हें खाली करने का नोटिस देना पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। विशेष रूप से, पिछले पांच वर्षों में आवंटित आवासों के लिए भी खाली करने का निर्देश जारी किया गया है, जिससे कर्मचारी और अधिक आहत महसूस कर रहे हैं।

इसके अलावा, कर्मचारियों ने यह भी मांग की कि रिटेंशन के समय जमा किया गया सिक्यूरिटी मनी, जो लाइसेंसिंग योजना की देरी के कारण जब्त हो गया, उसे वापस किया जाए। उनका कहना है कि इस फैसले से सैकड़ों कर्मचारी प्रभावित हुए हैं और यह उनके साथ आर्थिक अन्याय है।

संघ ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारी संघ ने स्पष्ट किया कि यदि 15 दिनों के भीतर इस मुद्दे पर उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। संघ ने मांग की है कि सभी आवासों का बाहरी मेंटेनेंस जल्द से जल्द कराया जाए और जब्त किए गए सिक्यूरिटी मनी को लौटाया जाए।
अब देखना यह होगा कि प्रबंधन इस मामले में क्या कदम उठाता है और कर्मचारियों की मांगों को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है।

Related posts

रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे ऑल्टो कार को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर

admin

राँची : टाटानगर जा रही राँची गोड्डा ट्रेन से उतरने के दौरान महिला के दोनों पैर कटे

admin

डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने ली भारतीय संविधान की रक्षा की शपथ

admin

Leave a Comment