बोकारो

बोकारो : कल होगा मुख्य्मंत्री का बोकारो आगमन, जैप -4 मे पारण परेड में रहेंगे मौजूद…

रिपोर्ट : डॉ अजय कुमार

बोकारो (ख़बर आजतक) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल यानी शुक्रवार को बोकारो के सेक्टर-12 स्थित जैप ग्राउंड के आईआरबी और एसआईआरबी के जवानों के पारण परेड में रहेंगे मौजूद। जिसको लेकर जैप ग्राउंड सेक्टर 12 में तैयारी की जा रही है। इसमें 575 जवानों का पारण पैरेड कल होना है जिसको लेकर आज ग्राउंड का निरीक्षण जैप पदाधिकारी अश्विनी सिन्हा के द्वारा किया गया। कल के कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री सिंन्हा ने कहा की इस पारन पैरेड में पहाड़िया बटालियन के साथ साथ 188 महिला पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। पुलिस अधिकारी की मानें तो यह बड़ा पुलिस फोर्स हैं जिनका पारन पैरेड कल होना है। ये नक्सल अभियान सहित अन्य अभियान से भी जुड़ेंगे जो राज्य के सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का काम करेंगे। निरीक्षण में चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत चास डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

डोर टू डोर जनसम्पर्क में एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण को मिल रहा भारी जनसमर्थन

admin

गोमिया : डिग्री कॉलेज में प्राचार्या ने किया पदभार ग्रहण

admin

मेकॉन लिमिटेड द्वारा लौह एवं इस्पात उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

admin

Leave a Comment