बोकारो

बोकारो : कल होगा मुख्य्मंत्री का बोकारो आगमन, जैप -4 मे पारण परेड में रहेंगे मौजूद…

रिपोर्ट : डॉ अजय कुमार

बोकारो (ख़बर आजतक) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल यानी शुक्रवार को बोकारो के सेक्टर-12 स्थित जैप ग्राउंड के आईआरबी और एसआईआरबी के जवानों के पारण परेड में रहेंगे मौजूद। जिसको लेकर जैप ग्राउंड सेक्टर 12 में तैयारी की जा रही है। इसमें 575 जवानों का पारण पैरेड कल होना है जिसको लेकर आज ग्राउंड का निरीक्षण जैप पदाधिकारी अश्विनी सिन्हा के द्वारा किया गया। कल के कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री सिंन्हा ने कहा की इस पारन पैरेड में पहाड़िया बटालियन के साथ साथ 188 महिला पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। पुलिस अधिकारी की मानें तो यह बड़ा पुलिस फोर्स हैं जिनका पारन पैरेड कल होना है। ये नक्सल अभियान सहित अन्य अभियान से भी जुड़ेंगे जो राज्य के सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का काम करेंगे। निरीक्षण में चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत चास डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, सेक्टर 1 के इस होटल से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, होटल संचालक गिरफ्तार

admin

रोजगार मेले में 452 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऑन स्पॉट दर्जनों को मिला नियुक्ति पत्र, 184 अभ्यर्थी हुए शार्टलिस्टेड

admin

Bokaro : Shriram Finance Selects 9 Students in Campus Placement Drive at GGSET, Bokaro

admin

Leave a Comment