झारखण्ड बोकारो

बोकारो : कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बोकारो (खबर आजतक): पूर्व सैनिक सेवा परिषद-बोकारो ने कारगिल विजय के 24वें वर्ष में,  शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शहीद उद्यान, सिटी पार्क, बोकारो में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धनबाद विभाग सह कारवाह धीरेन्द्र गोप जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर कारवाह श्री संजय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही जिन्होंने बयोबृद्ध सेनानियों एस के सिंह एवं प्रहलाद प्रसाद वर्णवालजी के साथ सर्वप्रथम सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद उपस्थित सभी ब्यक्तियों ने एक एक कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इसके तुरंत बाद पंजाब नेशनल बैंक के वरीय प्रबंधक सुबोध कुमार रजक जी ने अपने चिर परिचित अंदाज में “ए मेरे वतन के लोगों,जरा आंख में भरलो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी…” गीत से भावनाओं की बारिश करते हुए अपने उद्गगार ब्यक्त किए।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, अपने वक्तव्य में धीरेन्द्र गोप जी ने इस युद्ध के दौरान सैनिकों के योगदान की सराहना करते हुए, सैनिकों के प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखने को कहा। उन्होंने कहा कि युद्ध मे हमारे सैनिकों ने अपने अदम्य साहस, अद्द्भुत पराक्रम, उत्कृष्ट रणकौशल, और अटूट कर्तब्यनिष्ठा को इतिहास के पन्नों में अपने से बेहतर पोजीशन पे, विभिन्न हथियारों से लैश और वो भी घात लगाए दुश्मन पर विजय के रुप में लिख दिया।

कारगिल युद्ध के कुछ जन्वाजोँ ने अपने यादगार पलों को साझा किया जो काफी रोमांचित करने वाला और जोश भरनेवाला था। सभी पूर्व सैनिकों के साथ-साथ अन्य उपस्थित नागरिकों के द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं वीर शहीद अमर रहें के नारों से आकाश गुंजायमान हो गया।

इस कार्यक्रम के पूर्व “कारगिल विजय-1999” के अवसर पर “परिषद की बोकारो ईकाई” द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का प्रारम्भ 16 जुलाई को ही सरस्वती विद्या मन्दिर सेक्टर 3C में, बहुउपयोगी पौधों के बृक्षारोपण का एक कार्यक्रम संपन्न कराते हुए किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, पूर्व प्रांतीय सचिव राकेश मिश्रा, पूर्वजिला अध्यक्ष सुरेश बाबू, मनोज झा, जिला अध्यक्ष शत्रुघन सिंह, महासचिव संजीव कुमार, राजहंस, शशि भूषण, मनीष चंचल, जनवन्त सिंह, सरयू शर्मा, राजीव रंजन सिन्हा,  प्रदीप कुमार, विनय, अमित कुमार, अभय कुमार, सुरेंद्र कुमार, एवं योगेंद्र कुमार, नीरज कुमार, प्रशांत कुमार, कौशल कुमार राय, गणेश, धीरज, अन्य सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति का महती योगदान रहा। अंत मे राकेश मिश्रा ने इस्पात नगर के नगर प्रसासन, मीडिया कर्मियों एवं देशभक्त
नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related posts

बोकारो : श्रम अधीक्षक ने 25 लाख का लंबित मजदूरी का कराया भुगतान

Nitesh Verma

पेटरवार में 15वॉ श्री गणेश पूजा महोत्सव की तैयारी जोरों पर, पांच दिवसीय चलने वाले इस महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्त्साह

Nitesh Verma

डॉ लंबोदर महतो को महिला दीदियों की ओर से हस्त निर्मित पूजन सामग्री भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी

Nitesh Verma

Leave a Comment