झारखण्ड बोकारो विधानसभा चुनाव 2024

बोकारो की जनता एक बार मौका दें सभी 21 संकल्प को तीन साल में पूरा करेंगे : इमाम सफी

बोकारो से निर्दलीय प्रत्याशी इमाम सफी ने जारी किया 21 सूत्री संकल्प पत्र

रंजन वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के निर्दलीय प्रत्याशी छात्र नेता इमाम सफी ने बापू वाटिका, मोहराबादी से प्रेस कांफ्रेंस किया और 21 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया। उन्होंने कहा विधायक का मुख्य कार्य विधानसभा में विधि,कानून बनाना होता लेकिन बोकारो के वर्तमान विधायक विरंची नारायण पिछले दस साल से विधि तो छोड़िए विकास विरोधी काम किए हैं। सिर्फ जाति धर्म की जहर घोलने का काम किया है। वहीं कांग्रेस नेता श्वेता सिंह जिसकी बड़ी बहन बीजेपी में विरंची नारायण की प्रचार कर रही है, जो आदिवासी- मूलवासी व मुसलमान की झोली भर-भर कर वोट लेकर चुल्हा चौकी के काम में लग जाती है। मुसिबत के समय शोषित जनता के साथ कभी खड़ा नहीं होती। चाहे धनगरी में बुलडोजर का मामला हो या डुमरो की अनिशा परवीन की आगजनी की घटना हो या भर्रा में मारपीट की मामला हो स्वेता सिंह नजर नहीं आती हैं।

घोषणा पत्र जारी करते हुए इमाम सफी ने कहा विकास के लिए तीन वर्ष काफी होता है। बोकारो की जनता एक बार मौका दें सभी 21 संकल्प को तीन साल में पूरा करेंगे।

बोकारो के लिए:

  1. बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूल को मौडल स्कूल में बदलकर कंप्युटर युक्त शिक्षा,
  2. क्षेत्र के सभी पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था
  3. सभी पंचायत में दिल्ली के तर्ज पर मोहल्ला क्लिनिक‌,ऐम्बूलेंस व ट्रेड नर्स की व्यवस्था।
  4. बोकारो प्लांट में वादे के मुताबिक तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में स्थानीय रैयत व विस्थापित के लिए आरक्षित होगी। रैयत को उसका जमीन व विस्थापित को उचित मुआवजा पर आवाज बनेंगे।
  5. सेल के 20 किमी के अंतर्गत शिक्षा, पानी,बिजली,चिकित्सा जैसे मूलभूत सुविधा का दायित्व प्रबंधन की होगी।
  6. बोकारो उत्तरी क्षेत्र के सभी 19 गांवों को पंचायत की दर्जा हेतु विधानसभा में आवाज उठाई जाएगी। साथ ही साथ आवश्यक कदम उठायी जाएगी।
  7. क्षेत्र के गरीब,असहाय,शोषित पीड़ीत के साथ इंसाफ होगा। मौबलिंचिग, बुलडोजर जैसे जघन्य अपराध पर कठोर कार्रवाई।
  8. भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत सेल द्वारा अधिगृहित सरप्लस जमीन को उसके मालिक को वापस दिलाना।
  9. स्थानीय युवाओं को लघू व कुटिर उद्योग व प्लेसमेंट एजैंसी के तहत रोजगार दी जाएगी।
  10. सेल द्वारा ट्रेंड सभी स्थानीय युवाओं को अविलंब बहाली दबाव बनाई जाएगी।
  11. पर्यावरण सुद्धिकरण हेतू प्रयाप्त संख्या में वृक्षारोपण व सड़क,पार्क ,बाजार, चास नगर निगम की सोंदरीकरण की जाएगी।

Related posts

पेटरवार में कई संगठनों ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

admin

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी युवा संगठन ने निकाला बाइक रैली, 500 से अधिक युवा हुए शामिल

admin

जगरनाथ महतो को पहली पुण्यतिथि पर CM चंपाई सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment