झारखण्ड बोकारो

बोकारो की तीन संस्थाएँ हुई सम्मानित, रक्तदान के क्षेत्र में रचा गौरव

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो शहर के लिए गर्व का क्षण रहा जब रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय तीन संस्थाओं को धनबाद में आयोजित संघर्ष ज्योति अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस समारोह में देश के 18 राज्यों के अलावा नेपाल और भूटान से भी रक्तदाता शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने बोकारो की संस्थाओं बोकारो रक्तवीर परिवार, बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन और ब्लड शेयर एन यू को सम्मानित किया।

इन संस्थाओं की ओर से संजय शर्मा, मनोज कुमार, अनुपम सौरभ, बिनय कुमार, विजय कुमार और प्रवीण सिंह ने सम्मान ग्रहण किया।
स्थानीय स्तर पर लगातार निःस्वार्थ सेवा और आपात स्थिति में रक्त उपलब्ध कराने के कार्यों के लिए इन संस्थाओं को सराहा गया।

इस उपलब्धि से बोकारो का नाम एक बार फिर रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमक उठा है।

Related posts

दुकानदार सिगरेट के विज्ञापन का पोस्टर न लगायें अन्यथा होगी कार्रवाई : मो. असलम

admin

हिमन्ता ने हेमन्त पर किया तीखा प्रहार, बोले – “अगर हेमन्त को ₹2500 देने थे तो चुनाव से पहले देने चाहिए थे”

admin

टीवीएनएल का राज्य में होगा विलय या होगा निजीकरण, सरकार कर रही मंथन, एमडी ने कहा कोई जानकारी नही

admin

Leave a Comment