झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो की शिक्षा में नया युग : सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स में नहीं कोई विवाद, सभी मिलकर रचेंगे इतिहास : सूरज शर्मा

सहयोग, समर्पण और साझा विजन से बनेगा बोकारो का सुनहरा शैक्षणिक भविष्य”

बोकारो (ख़बर आजतक) : डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूरज शर्मा ने स्पष्ट किया कि संगठन में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। सभी स्कूल आपस में एक परिवार की तरह हैं, और जैसे किसी भी परिवार में कभी-कभार मतभेद हो जाते हैं, वैसे ही यहाँ भी छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव सामान्य हैं।

शनिवार को अपने विचार साझा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि “हम सभी स्कूलों को साथ लेकर बोकारो में शिक्षा का ऐसा वातावरण तैयार करेंगे जिससे यह शहर एजुकेशन बेस्ट बनकर राष्ट्रीय पहचान बनाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रचा जाएगा और एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।”

इस अवसर पर डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एवं सहोदया के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ए.एस. गंगवार, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य व पूर्व उपाध्यक्ष सौमेन चक्रवर्ती, एवं जीजीपीएस चास के प्राचार्य व पूर्व कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार की उपस्थिति में सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात हुई।

श्री सूरज शर्मा ने डॉ. गंगवार को पौधा भेंट कर अभिवादन किया, जिस पर डॉ. गंगवार ने भी पौधा भेंट कर उन्हें बधाई दी और भविष्य में हर संभव सहयोग व मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।

श्री शर्मा ने कहा कि “अनुभवी प्राचार्यों एवं शिक्षकों के सहयोग व मार्गदर्शन से बोकारो शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करेगा।”

Related posts

चिरकुंडा कापासरा कालीमंदिर में चल रहे हरि कीर्तन में उमड़े श्रद्धालु

admin

24 जुलाई को अंबा प्रसाद बरही के मनोकामनेश्वर मंदिर में करेगी रुद्राभिषेक

admin

धनबाद जिला अंतर्गत 3 दिवसीय रोजगार मेले में स्थानीय स्तर पर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

admin

Leave a Comment