झारखण्ड बोकारो

बोकारो की साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियां पुनर्जीवित करने में सबका सहयोग जरूरी : उपायुक्त

मिथिला सांस्कृतिक परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने पाग व डोपटा के साथ किया भव्य अभिनंदन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो की प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिले के नवपदस्थापित उपायुक्त अजयनाथ झा से मिलकर उनका मिथिला परंपरा के अनुसार स्वागत एवं अभिनंदन किया। परिषद के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर बोकारो में उनकी पदस्थापना पर स्वागत किया तथा मैथिल परंपरा का प्रतीक पाग पहनाकर तथा डोपटा ओढ़ाकर उनका भव्य अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उपायुक्त श्री झा की पदस्थापना के साथ ही उनकी अतुलनीय कार्य प्रणाली को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसके लिए उन्हें बधाई दी। खास तौर से गांव-गांव में स्वयं घूम-घूमकर लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं का निदान करना और बोकारो की खोई हुई सांस्कृतिक, कलात्मक तथा साहित्यिक गरिमा को पुनर्जीवित करने की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता को परिषद ने अत्यंत सराहनीय बताया।

बातचीत के क्रम में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से उपायुक्त ने कहा कि बोकारो देश की प्रमुख इस्पातनगरी के साथ-साथ बौद्धिक नगरी भी है। वह स्वयं चाहते हैं कि बोकारो में एक बार फिर से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों को गति मिले। इस दिशा में मिथिला के साथ-साथ सभी समाज के लोगों की भूमिका एवं उनका सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। सांस्कृतिक और साहित्यिक रूप से समृद्धि विकास के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं गंभीर हैं। वह इसी शहर से हैं और उनका भी स्पष्ट कहना है कि बोकारो में कला, संस्कृति तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाएं। इस दिशा में उपायुक्त ने अपनी ओर से हरसंभव प्रयास किए जाने का भरोसा दिया। परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने भी इस उद्देश्य की पूर्ति में अपने पूर्ण सहयोग की कटिबद्धता जताई।

मौके पर प्रतिनिधिमंडल की ओर से मिथिला सांस्कृतिक परिषद के निदेशक मंडल के संयोजक राजेंद्र कुमार, निदेशक मंडल सदस्य विजय कुमार झा, परिषद के अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, महासचिव नीरज चौधरी सहित मिहिर कुमार झा, अविनाश झा, दिलीप कुमार झा, अरुण पाठक, अमन कुमार झा, विजय शंकर मल्लिक आदि मौजूद रहे।

Related posts

पलामू में बेकाबू बस और टेंपो में भीषण टक्कर, एक की मौत,आधा दर्जन व्यक्ति घायल।

admin

हॉट स्ट्रिप मिल के गैस पाइपलाइन में लगी आग के धुंए से अफरा तफरी, स्थिति काबू में अधिकारी मौके पर मौजूद

admin

नगर निकाय कर्मियों की मांगें पूरी कर उनकी सुध ले सरकार, कर्मियों की मांगें जायज़: अरविंद

admin

Leave a Comment