झारखण्ड बोकारो

बोकारो : केनरा बैंक की ओर से एमएसएमई क्लस्टर मीट का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को बालिडीह के एक निजी होटल में केनरा बैंक की ओर से एमएसएमई क्लस्टर मीट का आयोजन किया गया। इसमें बैंक के अधिकारियों ने केनरा बैंक के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग की सफलता के लिए केनरा बैंक प्रतिबद्ध है। केनरा बैंक के एजीएम अंतिम जैन तूफान ने बताया कि अधिक से अधिक उद्यमी हमारे बैंक से जुड़ सकें, हमारी योजनाओं का लाभ ले सकें, इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

उद्यम लगाने या लोन में किस तरह की परेशानी आ रही है, उन सभी बिंदुओं पर उद्योगों से चर्चा की गई। उद्यमियों की मांग है कि बालिडीह इंडस्ट्रियल एरिया में केनरा बैंक की शाखा खोली जाए। इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात कर यहां एक शाखा खोली जाएगी।
डिविजनल मैनेजर अनुराग अम्बष्ठा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंक को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। उद्यमियों ने कई सुझाव दिए। लोन लेने के लिए उद्योगों को पहले किस-किस प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी है, इस संबंध में भी उद्यमियों ने चर्चा की। सभी उद्योगों की बातों को बिंदुवार नोट किया गया है। हमारा बैंक उद्यमियों की सेवा के लिए तत्पर है। हम हर संभव उनकी मदद करने का प्रयास करेंगे। इन्होंने बताया कि हमारे बैंक में एमएसएमई के लिए अलग से विभाग की व्यवस्था है।

गुंजन बागवे मुख्य प्रबंधक ने बालिडीह के उद्यमियों को सरकार की प्रायोजित योजनाएं जिसमें पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम मुद्रा योजना व पीएमईजीपी के बारे में बताया। वहीं केनरा जीएसटी स्कीम के तहत जीएसटी पंजीकृत उधारकर्ताओं को लोन मुहैया कराने की जानकारी दी। इधर केनरा एमएसएमई स्टार स्कीम के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को वित्तपोषित करने के विषय में जानकारी दी। केनरा एमएसएमई टेक्सटाइल स्कीम पर चर्चा करते हुए उन्होंने टेक्सटाइल क्षेत्र की ऋण आवश्यकताओं के विषय में विशेष जानकारी दी। केनरा एमएसएमई इन स्कीम पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि इसके तहत होटल उद्योग से जुड़े एमएसएमई को वित्तपोषित करने के लिए लोन दिया जाता है। मौके पर नया मोड़ ब्रांच के मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार, होली क्रॉस ब्रांच मैनेजर सुधीर कुमार, सेक्टर 4 ब्रांच मैनेजर वरुण चंद्र तिवारी, राधा नगर शाखा प्रबंधक विवेक कुमार शर्मा, सिवनडीह ब्रांच मैनेजर विजेता शर्मा, पेन्टाकोस्टल शाखा प्रबंधक राजीव रतन सिंह, चास ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार सिंह सहित उद्यमियों में उद्यम संकल्प संस्था के राजेश प्रसाद सहित सैकड़ो उद्यमी मौजूद रहे.

Related posts

Exemplary performance of DPS Bokaro Students in International Sanskrit Olympiad – wins 85 Medals including 34 Gold

admin

आगामी लोकसभा और विधानसभा में कॉंग्रेस का परचम लहराएगा : उमेश प्रसाद गुप्ता

admin

बोकारो : खिताबी भिडंत में आर एम एस, जमशेदपुर, विजयी,बालिका वर्ग में मार्डन इंगलिश स्कूल, नवादा बना चैंपियन..

admin

Leave a Comment