अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो के इस सेक्टर मे चली ताबड़तोड़ गोली , घायल को अस्पताल मे कराया गया भर्ती

बोकारो (ख़बर आजतक):बोकारो में आज सुबह-सुबह गोली चली, जिसमें एक शख्स घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने बड़ा खटाल के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की.इस घटना मे शंकर रवानी नामक व्यक्ति को दो गोली मारी. घायल शख्स सेक्टर 9 महुआर के रहने वाला है. घटना के बाद घायल को फौरन बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. शंकर रवानी को एक गोली कमर के नीचे और एक पैर में लगी है. बताया गया कि शंकर शनिवार सुबह 8 बजे के करीब अपने मोटरसाइकिल से सेक्टर 4 की ओर जा रहा था. उधर अपराधी पहले से ही घात लगाए बैठे थे. बड़ा खटाल के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने शंकर पर फायरिंग कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार, बड़ा खटाल के सामने बाइक सवार दो अपराधी पहले से ही घात लगाये बैठे थे. इसी बीच जब शंकर रवानी अपनी बुलेट से सेक्टर 4 की ओर जा रहे थे तो पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दो गोली लगने की वजह से शंकर रवानी सड़क पर गिर गये. घटना को अंजान देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी हरला थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल को बोकारो जेनरल अस्पताल ले गयी.

Related posts

हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ ली उच्च न्यायालय की शरण, अधिवक्ता पीयूष चित्रेश लड़ेंगे मुख्यमंत्री का केश

admin

नगर पंचायत में छतरपुर विकास मंच द्वारा जल संकट से त्राहिमाम कर रहे
लोगों ने पैदल मार्च और एकदिवसीय धरना का किया आयोजन

admin

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया अध्यापक संघ के सदस्यों को सम्मानित

admin

Leave a Comment