झारखण्ड बोकारो

बोकारो के जैविक उद्यान में नवीकृत जल जीव विहार का उद्घाटन, दो नर तेंदुए भी मिले

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश ने जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान में नवीकृत जल जीव विहार (अक्वेरियम) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजना) श्री सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री जे दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) श्री बी एस पोपली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय सहित नगर प्रशासन व अन्य विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

नवीकृत जल जीव विहार में लगभग पचास अक्वेरियम हैं जिनमें चालीस से अधिक प्रकार के मछली तथा अन्य जल जीव हैं. सभी अक्वेरियम का रिपेयर कर उन्हें पूरी तरह से नया लुक दिया गया है जो लोगों के लिए न सिर्फ आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि जल जीवों के बारे में आम लोगों को जानकारी भी उपलब्ध कराएगा. जल जीव विहार प्रात : 9 बजे से संध्या 5.30 बजे तक खुला रहेगा.

एनिमल एक्सचेंज के प्रावधानों के तहत जैविक उद्यान बोकारो में राँची की चिड़ियाघर से दो नर तेंदुआ भी लाए गए हैं. इसके बदले रांची चिड़ियाघर को जैविक उद्यान बोकारो से दो मादा तेंदुआ दिए गए हैं.

बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश और अधिशासी निदेशकों ने जैविक उद्यान के इन नए सदस्यों के बारे भी जानकारी ली, साथ ही जैविक उद्यान की अन्य सुविधाओं का जायजा लिया

Related posts

DPS Bokaro student shines in UPSC CSE(2022), Shubham secures All India Rank 41

admin

बांग्लादेश मे अधिवक्ता को जेल भेजने का अधिवक्ताओ ने किया विरोध

admin

धर्म/अधात्म: सरहूल पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति का बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment