खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो के पांच जूडो खिलाड़ी इंटर यूनिवर्सिटी जयपुर के लिए चयनित

बोकारो (ख़बर आजतक) : एस एस एल एन टी महिला कॉलेज धनबाद में पांचवी बी बी एम के यू इंटर कॉलेज जूडो चैंपियनशिप का आयोजन 25 दिसंबर 2024 को किया गया जिसमें बोकारो के पांच छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है यह खिलाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर,यूपी मैं होने वाले इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे


चयनित खिलाड़ियों में

आयुष कुमार ठाकुर एवं देव कुमार दोनों विस्थापित कॉलेज चास के विद्यार्थी है आयुष पाठक सिटी कॉलेज चास के विद्यार्थी है तरन्नुम परवीन एवं आरती पांडे महिला कॉलेज चास की विद्यार्थी है बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों के अथक परिश्रम पर इनका चयन इंटर यूनिवर्सिटी के लिए किया गया जो बोकारो के लिए बड़े ही गर्व की बात है इनके चयन पर बोकारो जूडो संघ के द्वारा इनको सम्मानित किया गया तथा उनके चयन पर बोकारो के अन्य जूडो खिलाड़ियों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है खिलाड़ियों के चयन पर बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष श्री विनय आनंद के साथ-साथ सभी पदाधिकारी ने अपनी शुभकामनाएं भेंट की वही झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष श्री के एन त्रिपाठी सहित सचिव परीक्षित तिवारी ने अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं खिलाड़ियों को भेंट की है

Related posts

सरला बिरला स्कूल व सरला बिरला विश्वविद्यालय ने बड़ाम पंचायत भवन और महिलौंग जतरा मैदान में किया कंबल का वितरण

admin

कांग्रेस से राजयसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा नगद मिले

admin

नादखुरकी व बेहराकुदार में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ

admin

Leave a Comment