झारखण्ड बोकारो

बोकारो के प्रसिद्ध व्यवसायी सुशील अग्रवाल का निधन, व्यवसाईयों ने जताया शोक

बोकारो (ख़बर आजतक) : चास बोकारो के प्रसिद्ध व्यवसायी सुशील अग्रवाल का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि चास ने एक कर्मठ,निर्भीक और ईमानदार व्यवसायी खो दिया है। प्रदीप सिंह ने कहा की लगभग 45 वर्षों तक सुशील अग्रवाल ने बोकारो एवं बोकारो वासियो को अपनी सेवाएं प्रदान की। चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा कि सुशील अग्रवाल बेहद शालीन,मिलनसार एवं सामाजिक व्यक्तित्व के स्वामी थे।बैद ने कहा कि जऱूरतमंदो की मदद को वे हमेशा हमेशा तत्पर रहते थे। सुशील अग्रवाल बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष रहे हैं।इसके अलावा रोटरी क्लब बोकारो, मारवाड़ी पंचायत सहित कई सामाजिक संस्थाओं के आजीवन सदस्य रहे।सुशील अग्रवाल अपने पीछे पत्नी,एक बेटी,दो बेटों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज गरगा घाट पर कर दिया गया। श्री अग्रवाल के निधन पर नरेंद्र सिंह, अनिल गोयल,बिनय सिंह, सिद्धार्थ पारख,मनोज चौधरी, शैलेंद्र जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, अंजनी कुमार रूपक, प्रेम राज गोयल, कुमार अमरदीप, प्रेम कुमार, प्रकाश कोठारी, राजेश पोद्दार संजय शर्मा, निवारण चंद्र महतो ने गहरा शोकं व्यक्त किया।अंतिम संस्कार में बिनोद चोपड़ा,मदन जैन, अजय केडिया, श्याम सुंदर जैन,महेश गुप्ता, सुभाष जैन,अनुप भालोटीया, नितिन खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल, संजय ड्रोलिया,भवनीत सिंह, दाडु भालोटिया,अशोक तनेजा,राजेश कोठारी, डंपी रासुका, सुशील गर्ग,नरेश केजरीवाल, चीनू अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के व्यवसायी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

केन्द्रीय सरना समिति की बैठक में करमा महोत्सव को धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

admin

पांडरपाला में दो समुदाय के बीच झड़प में अमरेश सिंह ने की शांति सौहार्द की पहल

admin

स्वदेशी जागरण मंच ने कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को दिए श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment