कसमार झारखण्ड बोकारो

बोकारो के लकड़ाखंडा विद्यालय में शोक सभा आयोजित, दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि

रंजन वर्मा, कसमार

बोकारो : राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, लकड़ाखंडा, बोकारो में एक शोक सभा का आयोजन कर पहलगाम आतंकी हमले में हताहत हुए निर्दोष सैलानियों, इसरो के पूर्व अध्यक्ष एवं विख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर के. कस्तूरीरंगन, गोड्डा के एन.जी.+2 उच्च विद्यालय की युवा शिक्षिका आरती कुमारी तथा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, चास बोकारो के लिपिक बिनोद कुमार के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शिक्षकों ने आतंकवादी हमले में निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं के शांति की कामना करते हुए उनके परिवारजनों के लिए सांत्वना प्रकट की। सभा में कहा गया कि मानवता के संयुक्त प्रयासों से आतंकवाद का समूल नाश संभव है, और शिक्षक सत्य, अहिंसा और पराक्रम का पाठ पढ़ाकर देश को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।

झारखंड +2 शिक्षक संघ, बोकारो के सचिव डॉ. अवनीश कुमार झा ने दिवंगत वैज्ञानिक प्रोफेसर के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बहुमूल्य योगदान को स्मरण किया और उन्हें महान आत्मा बताया। साथ ही, युवा शिक्षिका आरती कुमारी के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया।

सभा में उपस्थित शिक्षकों ने लिपिक बिनोद कुमार के आकस्मिक निधन पर भी शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। मौके पर मूल्यांकन केंद्र निदेशक कुमारी सविता, +2 उच्च विद्यालय, हरनाद के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार दत्ता, वरीय शिक्षक कंचन कुमार, धनंजय कुमार, राजीव रंजन तिवारी, अर्चना कुमारी, राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक एवं इंटरमीडिएट कॉलेजों के शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

धनबाद : लिंग परीक्षण या लिंग निर्धारण करना कानूनन अपराध है:सिविल सर्जन

admin

एसबीयू में “ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजीज” विषयक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

admin

ग्राम देवता पूजा में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद, क्षेत्रवासियों के लिए की मंगलकामना

admin

Leave a Comment