अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो के सेक्टर 12 में बंद घर में चोरी, ज्वेलरी समेत कीमती सामान ले उड़े चोर

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 ई स्थित क्वार्टर नंबर 1265 में बुधवार रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक सुजीत कुमार, जो बीएसएलकर्मी हैं, पूरे परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए हैं। इसी बीच उनके साथ रहने वाले भाई-बहन भी धनबाद चले गए थे, जिससे घर पूरी तरह से खाली था।

इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसपैठ की और अलमीरा व लॉकर का लॉक तोड़कर ज्वेलरी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया।

घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा मिलने पर, बालीडीह में रहने वाले रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर 12 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर के अंदर का सामान पूरी तरह अस्त-व्यस्त मिला।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी गए सामान का सही आकलन गृहस्वामी की वापसी के बाद ही संभव हो सकेगा।

Related posts

बोकारो : दिशोम गुरु शिबू सोरेन को बिरसा वासा ग्राउंड में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

admin

पेटरवार में अवैध कोयला तस्करी जोरों पर, पूर्व विधायक लम्बोदर महतो ने जताई नाराजगी

admin

प्रदीप बर्मन की अध्यक्षता में बनभोज का आयोजन।

admin

Leave a Comment